बिहार में तीन पाकिस्तानी आतंकियों के घुसने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं । खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद राज्य पुलिस मुख्यालय ने हाई अलर्ट जारी किया है । पुलिस ने जिन आतंकियों के बिहार में दाखिल होने की आशंका जताई है, उनकी पहचान हसनैन अली, आदिल हुसैन और मोहम्मद उस्मान के रुप में की गई है ।
हसनैन अली पाकिस्तान के रावलपिंडी, आदिल हुसैन उमरकोट और मोहम्मद उस्मान बहावलपुर का रहने वाला बताया जाता है । तीनों का संबंध पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से है । बिहार पुलिस ने इन तीनों की तस्वीरें जारी कर दी हैं और आम नागरिकों से इन्हें पहचानने और जानकारी देने की अपील की है।
अररिया से घुसपैठ की आशंका, सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा बढ़ी
अबतक जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक तीनों आतंकी अगस्त के दूसरे हफ्ते में नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंचे और पिछले हफ्ते बिहार की सीमा में दाखिल हुए । अररिया जिले से उनके घुसपैठ की संभावना जताई जा रही है। इस कारण अररिया समेत नेपाल सीमा से सटे सभी जिलों में प्रशासन की ओर से जारी कर दिया गया है ।
पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि वे अपने खुफिया तंत्र को सक्रिय करें और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए रखें। राज्य भर में विशेष निगरानी अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय थानों और सीमा पर स्थित पोस्टों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
बता दें कि भारत-नेपाल के बीच 1,751 किलोमीटर लंबी सीमा है, जिसमें से 729 किलोमीटर बिहार से सटी हुई है । यह खुला बॉर्डर है और दोनों देशों के लोग एक-दूसरे के यहां वीज़ा-पासपोर्ट के आ-जा सकते हैं। यही वजह है कि यह आतंकी संगठनों के लिए आसान रास्ता बन चुका है। इससे पहले मई 2025 में भी ऐसी ही घुसपैठ की खबर आई थी, जब 20 दिनों में 18 संदिग्ध राज्य में दाखिल हुए थे। उनमें से एक खालिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार भी किया गया था।
राहुल गांधी की यात्रा पर भी असर
इस आतंकी अलर्ट का असर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर भी पड़ा है। राहुल की यात्रा हाल ही में अररिया, मधुबनी और सुपौल जैसे सीमावर्ती इलाकों से गुजरी है। गुरुवार को राहुल मोतीहारी में पहुंचे लेकिन इस बार उनकी सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव किया गया था ।
सीतामढ़ी में भी उनके तय कार्यक्रमों को सीमित किया गया । रोड शो को रद्द कर दिया गया और अब राहुल गांधी ओपन जीप की जगह बुलेटप्रूफ गाड़ी में सफर कर रहे हैं। मोतिहारी में उन्हें 12 बजे पहुंचना था, लेकिन वे सुरक्षा कारणों से तय समय से पहले पहुंच गए और सार्वजनिक जगहों पर ज्यादा देर तक रूकने से बचा जा रहा है।
बिहार में होने वाला है विधानसभा चुनाव
बिहार में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होना है । ऐसे में आतंकियों की घुसपैठ की खबर ने सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं । चुानव प्रचार के दौरान चुनावी सभाएं,पदयात्राएं और कई अन्य कार्यक्रम होते रहते हैं जिनमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं । ऐसे में आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना सकते हैं ।
यही वजह है कि सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं और सार्वजनिक स्थानों, धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त निगरानी की जा रही है। बिहार पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर उन्हें किसी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि के बारे में जानकारी मिले,तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस ने लोगों को अफवाहों से बचने की भी सलाह दी गई है ।