बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त इन दिनों एक वायरल वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं। रविवार को मुंबई की बारिश के बीच जब वह एक रेस्टोरेंट से बाहर निकले, तब पैपराजी ने उनसे बातचीत की और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी के बारे में सवाल किया। इसी दौरान ऐसा पल आया, जिसने सभी का ध्यान खींचा।
राशा थडानी का नाम सुनकर कन्फ्यूज हुए संजय दत्त
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब एक पैपराजी ने 'नई लड़की' के आने का जिक्र करते हुए 'राशा' का नाम लिया, तो संजय दत्त थोड़े भ्रमित नजर आए। उन्होंने दो बार पूछा, “कौन?” जब फोटोग्राफर ने कहा कि वह रवीना टंडन की बेटी हैं, तब जाकर संजय दत्त को समझ आया। उन्होंने हंसते हुए कहा, “अच्छा, जाओ,” और अपनी कार में बैठकर वहां से रवाना हो गए।
वीडियो में संजय दत्त का एक और पहलू सामने आया, जिसमें वे बारिश में खड़े फोटोग्राफरों की चिंता करते नजर आए। उन्होंने कहा, “जा ना रे, घर जा। बारिश हो रही है।” हालांकि, पैपराजी ने जवाब दिया कि वे संजय और उनकी पत्नी मान्यता दत्त की तस्वीरें लेने के लिए खड़े हैं और किसी और सेलेब्रिटी का भी इंतजार कर रहे हैं।
यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन
यह वीडियो बॉलीवुड पैप नामक एक पॉपुलर पैपराजी पेज द्वारा शेयर किया गया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। सोशल मीडिया यूजर्स संजय दत्त के इस नेचुरल और कैंडिड रिएक्शन पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई यूजर्स को यह पल मजेदार लगा तो कुछ ने इसे संजय दत्त की विनम्रता का प्रतीक बताया।
रवीना टंडन और संजय दत्त की फिल्मों की जोड़ी
संजय दत्त और रवीना टंडन 90 के दशक की कई हिट फिल्मों में एक साथ नजर आ चुके हैं। दोनों ने 'आतिश: फील द फायर' (1994), 'क्षत्रिय' (1993), 'जंग' (2000) और 'एलओसी कारगिल' (2003) जैसी फिल्मों में काम किया है। इन फिल्मों में दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने हाल ही में फिल्म 'आजाद' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन के भांजे अमन देवगन ने भी अभिनय की शुरुआत की। राशा को लेकर इंडस्ट्री में पहले से ही काफी चर्चा है और वे एक उभरती हुई स्टारकिड के रूप में देखी जा रही हैं।