Samsung Galaxy Z Fold 6 की गिरी कीमत, जल्दी से खरीद लें मिल रही है शानदार डील

Authored By: News Corridors Desk | 06 Jul 2025, 06:19 PM
news-banner

Samsung ने अपने नए Galaxy Z Fold 7 के लॉन्च से पहले मौजूदा मॉडल Galaxy Z Fold 6 की कीमत में भारी कटौती की है। यह फोन, जिसे पहले ₹1,64,999 की कीमत पर लॉन्च किया गया था, अब Amazon पर ₹1,25,799 में उपलब्ध है। यानी ग्राहक सीधे ₹39,200 तक की छूट पा सकते हैं।

 बैंक ऑफर्स से बचत को बनाएं और खास

Amazon पर इस डिवाइस के साथ कई शानदार बैंक ऑफर्स मिल रहे हैं:

HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड EMI पर ₹1,500 की अतिरिक्त छूट

IDFC फर्स्ट बैंक और Yes बैंक क्रेडिट कार्ड से ₹1,000 तक की छूट

Amazon Pay ICICI कार्ड से ₹3,773 तक कैशबैक

एक्सचेंज ऑफर के तहत पुराने फोन के बदले ₹61,150 तक का डिस्काउंट (फोन की कंडीशन पर निर्भर)

 Z Fold 6 को क्या बनाता है खास?

Galaxy Z Fold 6 एक प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन है जिसमें शामिल हैं:

बाहरी डिस्प्ले: 6.3 इंच की AMOLED 2X स्क्रीन

अंदर की डिस्प्ले: 7.6 इंच की फोल्डेबल AMOLED 2X स्क्रीन

दोनों डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ

प्रोसेसर: Snapdragon Gen 3

रैम और स्टोरेज: 12GB रैम, 1TB तक स्टोरेज

बैटरी: 4400mAh बैटरी, 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

 कैमरा सेटअप: फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए परफेक्ट

Z Fold 6 में शानदार ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है:

50MP प्राइमरी कैमरा

12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा

10MP टेलीफोटो कैमरा

फ्रंट में दो कैमरे – 10MP और 4MP

Samsung 9 जुलाई को Galaxy Z Fold 7 लॉन्च करने जा रहा है, जिसे अब तक का सबसे पतला और पावरफुल फोल्डेबल डिवाइस बताया जा रहा है। ऐसे में Galaxy Z Fold 6 पर मिल रही छूट एक स्मार्ट अपग्रेड का शानदार मौका है।