कॉमेडियन समय रैना इन दिनों अपने यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं। एक एपिसोड में पॉडकास्टर रणवीर इलहाबादिया द्वारा पूछे गए आपत्तिजनक सवाल के बाद सोशल मीडिया पर भारी आलोचना शुरू हो गई थी। इस विवाद के चलते शो के कई पैनलिस्ट्स के खिलाफ FIR भी दर्ज हुई। आलोचनाओं के बीच समय रैना ने शो के सभी एपिसोड यूट्यूब से हटा दिए और जांच में पूरा सहयोग देने की बात कही।
“मैं अब आगे बढ़ चुका हूं” – समय रैना
भले ही समय विवादों में रहे हों, लेकिन उन्होंने अब अपनी जिंदगी में एक नई शुरुआत करने का ऐलान किया है। हाल ही में उन्होंने इंटरनेशनल कॉमेडी शोज़ की एक नई लाइनअप की घोषणा की, जिसे उनके करियर में एक नए अध्याय की शुरुआत माना जा रहा है। समय का कहना है कि वे इस मुश्किल दौर को पीछे छोड़ चुके हैं और अब आगे बढ़ना चाहते हैं।
वायरल हुआ पुराना पॉडकास्ट
इसी बीच, जनवरी में दिए गए समय रैना के एक पॉडकास्ट इंटरव्यू का पुराना वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बातचीत में समय हेल्थ कंटेंट क्रिएटर रेवंत हिमतसिंका (Food Farmer) से बच्चों के डिजिटल कंटेंट और पैरेंटिंग पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं।
"बच्चों के देखने पर मैं क्यों बदलूं?"
पॉडकास्ट के दौरान समय से सवाल किया गया कि क्या उन्हें कोल्ड ड्रिंक पीना बंद कर देना चाहिए, क्योंकि बच्चे उन्हें देखकर प्रभावित हो सकते हैं। इस पर समय ने जवाब दिया, “अगर 8-10 साल का बच्चा मुझे देख रहा है, तो उसके पेरेंट्स फेल हैं।” उन्होंने कहा कि जब वे छोटे थे, तब उनके पापा उन्हें टीवी देखने पर डांटते थे, और वहीं से सही-गलत की समझ आई।
समय ने साफ कहा, “ये पेरेंट्स की जिम्मेदारी है, मेरी नहीं। मुझे वही करना चाहिए जो मैं हूं। अगर मैं किसी को इंस्पायर करना चाहता हूं, तो वो मेरी ईमानदारी से ही कर सकता हूं।”
असली रहना मेरी ताकत है – समय
समय रैना ने पॉडकास्ट में अपने बेबाक अंदाज का भी बचाव किया। उन्होंने कहा, “आजकल सब कुछ इतना परफेक्ट दिखाया जाता है कि लोग खुद पर शक करने लगते हैं। फिर आता है कोई ऐसा इंसान – जैसे मैं – जो कोक पीता है, गलतियां करता है, पर असली होता है। लोग खुद को मुझमें देख पाते हैं।”
शो के विवाद के चलते समय भले ही आलोचना का शिकार हुए हों, लेकिन वे इससे बाहर निकलने की कोशिश में जुटे हैं। उन्होंने नई कॉन्टेंट लाइनअप के ज़रिए अपने फैंस को यह संदेश देने की कोशिश की है कि वह पीछे नहीं हटने वाले। इंटरनेशनल कॉमेडी टूर की घोषणा इस दिशा में पहला कदम है, जिससे साफ है कि समय रैना अब एक नई शुरुआत करने को तैयार हैं।