बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म 'है जवानी तो इश्क होना है' इन दिनों चर्चा में है, लेकिन इस बार वजह पॉजिटिव नहीं बल्कि निगेटिव है। फिल्म के सेट से सलमान खान और सुष्मिता सेन के आइकॉनिक सॉन्ग 'चुनरी-चुनरी' के रीमेक की क्लिप लीक हो गई है। इस वायरल वीडियो में वरुण धवन, मृणाल ठाकुर और पूजा हेगड़े नए वर्जन 'चुनरी-चुनरी 2.O' पर डांस करते दिख रहे हैं।
वीडियो में दिखे ग्लैमर और भीड़, लेकिन दर्शकों ने किया नापसंद
वायरल वीडियो में वरुण धवन प्रिंटेड शर्ट और रेड पैंट में नजर आ रहे हैं, जबकि मृणाल ठाकुर ब्लैक और गोल्डन शॉर्ट ड्रेस में डांस करती दिख रही हैं। पूजा हेगड़े भी गोल्डन ड्रेस में पार्टी मूड में नजर आती हैं। क्लिप में बैकग्राउंड में भारी भीड़ और लाइटिंग भी दिखाई दे रही है, जो कि एक भव्य सेटअप का संकेत देती है। लेकिन इस तमाम चकाचौंध के बावजूद दर्शकों ने इस रीमेक को सिरे से खारिज कर दिया है।
सोशल मीडिया पर गुस्से की लहर
'चुनरी-चुनरी 2.O' की पहली झलक सामने आते ही सोशल मीडिया पर गुस्से की लहर दौड़ गई है। नेटिजन्स ने मेकर्स पर क्लासिक गानों की बर्बादी का आरोप लगाया है।
एक यूजर ने लिखा, "पुराने क्लासिक गाने की वाइब को सक्सेसफुली खत्म कर दिया।"
दूसरे ने कहा, "प्लीज नहीं, चुनरी चुनरी के साथ ऐसा मत करो।"
एक अन्य ने तीखी प्रतिक्रिया दी, "भाई क्यों पुराने गानों को बेकार कर रहे हो? अगर कुछ नया नहीं है तो मत बनाओ गाने।"
ऐसे ढेरों कमेंट्स सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं, जिससे साफ है कि ऑडियंस इस रीमेक से बिल्कुल भी खुश नहीं है।
क्यों हो रही है क्लासिक गानों की आलोचना?
पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड में क्लासिक गानों के रीमेक का ट्रेंड तेजी से बढ़ा है। हालांकि दर्शकों की प्रतिक्रिया बार-बार यह साबित करती है कि वे ओरिजिनल गानों की जगह रीमेक को स्वीकार नहीं कर पा रहे। 'चुनरी-चुनरी' जैसे हिट गानों की भावनात्मक जुड़ाव और पुरानी यादों से लोगों का लगाव भी इसकी एक बड़ी वजह है।
कब रिलीज होगी फिल्म?
'है जवानी तो इश्क होना है' का निर्देशन डेविड धवन कर रहे हैं और इसे रमेश तौरानी प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म 10 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वरुण धवन के साथ मृणाल ठाकुर और पूजा हेगड़े की यह जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर नजर आएगी।