GOOD NEWS : रेलवे में 3115 पदों पर भर्ती,14 अगस्त से शुरू होंगे आवेदन

Authored By: News Corridors Desk | 05 Aug 2025, 02:45 PM
news-banner

रेलवे में नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए एक बढ़िया अवसर सामने आया है । पूर्व रेलवे (Eastern Railway) ने वर्ष 2025 के लिए अप्रेंटिस के 3115 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है । आवेदन प्रक्रिया 14 अगस्त 2025 से शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवार 13 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकेंगे ।

इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन ईस्टर्न रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.rrcer.org के माध्यम से किया जा सकेगा। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

किस-किस ट्रेड में होंगी भर्तियां ? 

अप्रेंटिस की यह भर्ती फिटर, वेल्डर, कारपेंटर, पेंटर, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन, वायरमैन, मशीनिस्ट सहित कई ट्रेड्स में की जाएगी । यह भर्ती हावड़ा, सियालदह, मालदा, आसनसोल, कांचरापाड़ा, लिलुआ और जमालपुर डिवीजनों और वर्कशॉप्स के लिए की जा रही है । 

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है। साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। उम्र की बात करें तो आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, एससी, एसटी, ओबीसी और अन्य आरक्षित वर्गों को नियमानुसार उम्र में छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया क्या होगी ? 

इस भर्ती में किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा। चयन पूरी तरह से मेरिट के आधार पर किया जाएगा। मेरिट लिस्ट 10वीं और ITI में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। यदि दो उम्मीदवारों के अंक समान होते हैं, तो उम्र के हिसाब से वरिष्ठ उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी।

चयनित उम्मीदवारों को तय अवधि के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के दौरान सरकार द्वारा निर्धारित स्टाइपेंड (प्रशिक्षण भत्ता) भी दिया जाएगा। इस ट्रेनिंग से उन्हें संबंधित क्षेत्र में अनुभव मिलेगा, जो भविष्य में स्थायी नौकरी पाने में सहायक हो सकता है।