आईपीएल 2025 का फाइनल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ। टीम ने 18 साल के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए पहली बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराया।
नहीं निकलेगी विक्ट्री परेड, अब सम्मान समारोह से होगा जश्न
शुरुआती खबरों के अनुसार आरसीबी की टीम बेंगलुरु में एक भव्य विक्ट्री परेड निकालने वाली थी, लेकिन अब यह योजना रद्द कर दी गई है। बेंगलुरु पुलिस ने शहर की यातायात व्यवस्था और भीड़भाड़ को ध्यान में रखते हुए परेड की अनुमति नहीं दी है। इसके चलते टीम अब सिर्फ एक सम्मान समारोह के जरिए जीत का जश्न मनाएगी।
कब और कहां होगा सम्मान समारोह?
आरसीबी की टीम 4 जून को दोपहर 1 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी। इसके बाद शाम 5 बजे से चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सिर्फ उन्हीं लोगों को एंट्री मिलेगी जिनके पास वैध पास या टिकट होंगे। प्रशासन ने पार्किंग की सीमित सुविधा को देखते हुए फैंस से मेट्रो और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करने की अपील की है।
आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 190 रन बनाए। विराट कोहली ने 43 रन की अहम पारी खेली और टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। पंजाब की ओर से काइल जैमिसन और अर्शदीप सिंह ने 3-3 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत शानदार रही। प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या ने पहले विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की। हालांकि, जैसे ही कप्तान श्रेयस अय्यर आउट हुए, पंजाब की पारी लड़खड़ा गई। शशांक सिंह ने जरूर 30 गेंदों में 61 रन बनाकर टीम को जीत की उम्मीद दी, लेकिन अंत में टीम 184 रन ही बना सकी और 6 रन से मुकाबला हार गई।