दिल्ली के छात्र अब RSS और स्वतंत्रता सेनानियों को भी पढ़ेंगे, जुड़ रहा है ये चैप्टर

Authored By: News Corridors Desk | 03 Oct 2025, 12:57 PM
news-banner

दिल्ली के स्कूलों में अब आरएसएस और स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में पढ़ाया जाएगा. दिल्ली में जल्द ही एक नए शिक्षा कार्यक्रम राष्ट्रनीति के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के बारे में पढ़ाया जाएगा, जिसमें विनायक दामोदर सावरकर, श्यामा प्रसाद मुखर्जी सरदार वल्लभभाई पटेल, अट बिहारी वाजपेयी , पीएम नरेंद्र मोदी और कई RSS स्वयंसेवकों सहित स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में पाठ शामिल होंगे. इसकी जानकारी दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने मंगलवार को दी.

छात्रों को क्यों पढ़ाया जाएगा RSS-सेनानियों का पाठ ?

दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष शूद के मुताबिक़ बच्चों में नागरिक और सामाजिक चेतना पैदा करने और मौलिक कर्तव्यों की जिम्मेदारी का अहसास कराने के लिए आरएसएस पर अध्याय जोड़ा जा रहा है।राष्ट्रनीति चैप्टर को पहली कक्षा से 12वीं कक्षा तक के छात्रों में नागरिक जागरूकता, नैतिक शासन और राष्ट्रीय गौरव को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया गया है. सूत्रों के मुताबिक़ इन पाठों का उद्देश्य संगठन के बारे में फैली भ्रांतियों को दूर करना भी है. इसीलिए चैप्टर में स्वतंत्रता संग्राम में आरएसएस की भागीदारी के साथ-साथ उसके सामाजिक कार्यों, जैसे रक्तदान अभियान, खाद्य आपूर्ति, केदारनाथ और बिहार बाढ़ जैसी आपदाओं के दौरान बचाव प्रयास और कोविड महामारी के दौरान राहत गतिविधियों की जानकारी होगी.


गुमनाम नायकों का भी पाठ छात्रों को पढ़ाया जाएगा

सरकार देश के गुमनाम नायकों को सम्मान देने के लिए बड़ी मुहिम चला रही है. दिल्ली की नए शिक्षा कार्यक्रम में ऐसे नायकों को भी किताब में जगह दी जाएगी. सूत्रों के मुताबिक़ राष्ट्रनीति में एक अलग खंड गुमनाम नायकों के लिए समर्पित होगा. जिसमें छात्रों को विनायक दामोदर सावरकर, सुभाष चंद्र बोस और श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में बताया जाएगा. मंत्री आशीष सूद के मुताबिक़ किताबें पहले ही तैयार कर ली गई हैं और राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) में प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जा रहे हैं.

दिल्ली के सभी स्कूलों में लागू होगा ‘राष्ट्रनीति कार्यक्रम’
18 सितंबर को नमो विद्या उत्सव दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और शिक्षा मंत्री आशीष सूद द्वारा शुरु किया गया जिसमें राष्ट्रनीति कार्यक्रम की शुरुआत हुआ ये दिल्ली में किंडरगार्डेन के बच्चों से लेकर 12वीं तक के बच्चों को पढ़ाया जाएगा.  राष्ट्रनीति के सत्र हर महीने की पहले और तीसरे शनिवार को तय किए गए हैं.