सीमा हैदर के सपोर्ट में उतरीं राखी सावंत, बोलीं- 'वो देश की बहु...'

Authored By: News Corridors Desk | 26 Apr 2025, 12:02 PM
news-banner
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया। इस भीषण हमले में 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद भारत सरकार ने एक सख्त फैसला लेते हुए देश में रह रहे सभी पाकिस्तानियों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया।

सीमा हैदर पर मंडराया संकट

सरकार के इस फैसले के बाद सीमा हैदर का मामला फिर चर्चा में आ गया है। साल 2023 में सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थीं और उत्तर प्रदेश के रहने वाले सचिन मीना से शादी कर ली थी। दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम भारती मीना रखा गया है। अब सरकार के ताजा फैसले के बाद सीमा के भारत में रहने पर सवाल खड़े हो गए हैं।

राखी सावंत: "औरत पर अन्याय मत करो"

बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत ने इस मुद्दे पर खुलकर सीमा हैदर का समर्थन किया है। अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए राखी ने कहा,

"सीमा हैदर को पाकिस्तान नहीं भेजना चाहिए क्योंकि वो हिंदुस्तान की बहू है। वो सचिन की बीवी है, उसके बच्चे की मां है। वो सचिन से प्यार करती है और अब हिंदुस्तानी बन चुकी है। ऐसे किसी औरत पर अन्याय नहीं करना चाहिए।"

सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स

राखी सावंत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और उन्हें इस बयान को लेकर जबरदस्त ट्रोल किया जा रहा है। कई यूजर्स ने कहा कि राखी को सीमा का समर्थन नहीं करना चाहिए, बल्कि उन 26 लोगों के लिए आवाज उठानी चाहिए जिन्होंने हमले में अपनी जान गंवाई। कुछ यूजर्स ने राखी को पाकिस्तान जाने की भी सलाह दी।