Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम का बड़ा दावा, 'मुझे नशीली दवाएं दी गईं फिर...'

Authored By: News Corridors Desk | 10 Jun 2025, 10:41 AM
news-banner

सोनम रघुवंशी को अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों 23 मई को हनीमून मनाने मेघालय के शिलांग गए थे, जहां से अचानक दोनों लापता हो गए थे। दो जून को राजा रघुवंशी का शव एक गहरी खाई से सड़ी-गली हालत में बरामद हुआ, उसके सिर पर गहरे घाव के निशान पाए गए।

गाजीपुर में संदिग्ध हालात में मिली सोनम


राजा की मौत के बाद से लापता सोनम अचानक 10 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर मिली। बताया जा रहा है कि उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। गिरफ्तारी के बाद सोनम ने दावा किया कि उसे नशीला पदार्थ खिलाकर यहां लाया गया था और वह खुद इस पूरे मामले की पीड़िता है।

पुलिस बोली: "घटिया प्लानर" थी सोनम


यूपी पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अमिताभ यश ने सोनम के दावों को खारिज करते हुए कहा, “सोनम एक घटिया मर्डर प्लानर थी। उसने खुद को पीड़िता के रूप में पेश करने की कोशिश की, लेकिन उसके झूठ ज्यादा देर नहीं टिके।” पुलिस के अनुसार, सोनम ने राजा की हत्या की योजना पहले से बना रखी थी और उसे अंजाम देने के बाद फरार हो गई थी।

साजिश में शामिल थे चार अन्य, प्रेमी भी गिरफ्तार


राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पुलिस ने सोनम के साथ चार और लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें उसका कथित प्रेमी राज कुशवाहा भी शामिल है। पुलिस का कहना है कि सोनम और राज के बीच विवाहेतर संबंध थे और उन्होंने मिलकर राजा को रास्ते से हटाने की साजिश रची।

वन-स्टॉप सेंटर में भी किया ड्रामा

गाजीपुर के वन-स्टॉप सेंटर में जब सोनम को रखा गया, तो उसने वहां भी दावा किया कि उसका अपहरण हुआ था और वह निर्दोष है। एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, “दोपहर में जब वह जागी तो उसने कहा कि उसे अगवा किया गया था और उसने किसी की हत्या नहीं की।”

गिरफ्तारी के बाद सोनम को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया और फिर वन-स्टॉप सेंटर में रखा गया। पुलिस का कहना है कि आगे की पूछताछ और सबूतों के आधार पर चार्जशीट तैयार की जा रही है।