अच्छी खबर ! मां वैष्णो देवी के धाम तक पहुंचने की राह को और आसान बनाने में जुटा रेलवे

Authored By: News Corridors Desk | 01 Aug 2025, 05:34 PM
news-banner

मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए देश के कोने-कोने से हर साल करोड़ों श्रद्धालु जम्मू-कश्मीर के कटरा शहर पहुंचते हैं । यहां से वे त्रिकुटा पर्वत की तलहटी में स्थित मां वैष्णो देवी के पवित्र मंदिर में दर्शन के लिए जाते हैं । परन्तु करोड़ों लोग ऐसे हैं जो मन में मां वैष्णो देवी के दर्शन की आस तो संजोए हुए हैं, लेकिन वहां तक पहुंचने की परेशानियों को देखते हुए अपना प्लान या तो कैंसल कर देते हैं या फिर आगे के लिए टाल देते हैं । 

अभी हालात ये हैं कि देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले ज़्यादातर श्रद्धालु जम्मू रेलवे स्टेशन तक तो ट्रेन से पहुंच जाते हैं, लेकिन वहां से उन्हें कटरा तक बस, टैक्सी या निजी वाहन से जाना होता है । इससे न सिर्फ यात्रा लंबी होती है बल्कि ट्रैफिक और मौसम की चुनौतियों से भी गुजरना पड़ता है। समय और पैसा भी ज्यादा खर्च होता है । हालांकि कुछ ट्रेनें कटरा तक भी जाती हैं, लेकिन उनकी संख्या बहुत कम है । अह अच्छी खबर यह आई है कि जल्द ही इन समस्याओं से निजात मिलने वाली है । 

रेलवे की नई योजना से जल्द दूर होंगी परेशानी  

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू से श्रीनगर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी । अब रेल मंत्रालय ने जम्मू से कटरा तक एक नई रेल लाइन बिछाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है । रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इसके लिए रेलवे ने फाइनल लोकेशन सर्वे (FLS) को मंजूरी दे दी है। इस सर्वे के जरिए यह तय किया जाएगा कि नई रेल लाइन को कहां और कैसे बिछाया जा सकता है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही काम शुरू हो जाएगा और बड़ी संख्या में श्रद्धालु सीधे ट्रेन से कटरा पहुंच सकेंगे ।

रेल मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, नई रेल लाइन की लंबाई करीब 77.96 किलोमीटर होगी। इसके लिए जो फाइनल लोकेशन सर्वे किया जाएगा, उस पर सरकार 12.59 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इस सर्वे के नतीजों के आधार पर आगे का निर्माण कार्य तय किया जाएगा।

कटरा जाने वाले यात्रियों को मिलेगा सीधा लाभ

इस समय जम्मू से कटरा तक जो एकमात्र रेल लाइन है, वह उधमपुर के रास्ते होकर गुजरती है। यह रास्ता पहाड़ी और तकनीकी रूप से चुनौतीपूर्ण है । इस वजह से वहां ट्रेनों की संख्या को बढ़ाना कठिन है । ऐसे में नई लाइन बनने से इस रूट पर ट्रेनों की संख्‍या बढ़ाने में आसानी होगी ।

माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले यात्रियों के लिए सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन कटरा है। नई रेल लाइन के बनने से इस स्टेशन तक सीधी और ज्यादा ट्रेनें चल सकेंगी। इससे ट्रेनों में भीड़ कम होगी,यात्रियों के समय की बचत होगी और यात्रा पहले से ज्यादा आरामदायक होगी ।

जम्मू-कश्मीर के लिए बड़ी पहल

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि यह कदम जम्मू-कश्मीर में रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने की दिशा में एक और मजबूत कड़ी है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखा कर जम्मू से श्रीनगर के बीच वंदे भारत ट्रेन सेवा की शुरूआत की थी । रेलवे की लगातार कोशिश है कि पूरे जम्मू-कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से तेज और बेहतर रेल नेटवर्क से जोड़ा जाए।

रेलवे के इस फैसले के बाद केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने रेल मंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह कदम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया ऐतिहासिक निर्णय है । डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि पचास साल बाद कश्मीर घाटी तक रेलवे पहुंच रहा है, जो मोदी सरकार की दूरदर्शी सोच और विकास को प्राथमिकता देने का प्रमाण है ।

रोज़गार और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

यह नई रेल लाइन सिर्फ श्रद्धालुओं के लिए ही नहीं, बल्कि जम्मू क्षेत्र के आम लोगों के लिए भी फायदेमंद साबित होगी। इससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही होटल, टैक्सी, दुकान और अन्य सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए नए रोजगार के मौके पैदा होंगे। इससे इलाके की आर्थिक तरक्की भी होगी।