भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सहुलियत के लिए एक और बड़ा कदम उठाया है । खासकर उन लोगों के लिए यह किसी खुशखबरी से कम नहीं है जिन्हे अचानक यात्रा करनी पड़ती है या जो किसी कारण से आखिरी समय में सफर का फैसला लेते हैं ।
दरअसल रेलवे ने वंदे भारत ट्रेनों में सफर को और आसान बनाने के लिए एक बड़ी सुविधा की शुरुआत की है । अब यात्री ट्रेन के चलने से केवल 15 मिनट पहले तक भी टिकट बुक कर सकेंगे । पहले यह समय सीमा कई घंटे पहले तक की होती थी, जिससे अचानक यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए टिकट की समस्या आ खड़ी होती थी ।
रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस नई सुविधा के लिए पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) में जरूरी तकनीकी बदलाव किए गए हैं । इससे अब खाली सीटों की बुकिंग करना पहले से कहीं ज्यादा सरल और तेज हो गया है ।
स्मार्ट और सुगम यात्रा
इस बदलाव से अब यात्रियों को एजेंट के पास जाने या टिकट बुकिंग की लंबी प्रक्रिया से गुजरने की जरूरत नहीं पड़ेगी । रेलवे ने करंट टिकट बुकिंग को इतना आसान बना दिया है कि अब रूट में आने वाले स्टेशनों से भी यात्री आसानी से खाली सीटों की टिकट ले सकेंगे । इससे न केवल यात्रियों को सुविधा होगी, बल्कि खाली सीटों का उपयोग भी बेहतर ढंग से हो पाएगा, जिससे ट्रेनों की व्यस्तता और आमदनी दोनों बढ़ेंगी ।
किन ट्रेनों में शुरू हुई सुविधा ?
ट्रेन के चलने से सिर्फ 15 मिनट पहले तक टिकट बुकिंग की सुविधा फिलहाल दक्षिण भारत की 8 वंदे भारत ट्रेनों में ही लागू किया गया है । परन्तु रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि आगे चलकर यह सुविधा देशभर की अन्य वंदे भारत ट्रेनों में भी लागू की जाएगी। अभी जिन बंदे भारत ट्रेनों में यह सुविधा मिलेगी वह है :-
मंगलुरु सेंट्रल से तिरुवनंतपुरम (20631) , तिरुवनंतपुरम से मंगलुरु सेंट्रल (20632), चेन्नई एगमोर से नागरकोइल ( 20627 ), नागरकोइल से चेन्नई एगमोर (20628), कोयंबटूर से बेंगलुरु कैंट ( 20642 ), मंगलुरु सेंट्रल से मडगांव (20646 ), मदुरै से बेंगलुरु कैंट ( 20671 ) और चेन्नई सेंट्रल से विजयवाड़ा (20677 ) ।
बता दें कि देशभर में इस समय करीब 144 वंदे भारत ट्रेनों का संचालन हो रहा है। यह ट्रेनें अपनी तेज रफ्तार, आरामदायक सीटों, आधुनिक सुविधाओं और सफाई के लिए जानी जाती हैं । रेल मंत्रालय की योजना है कि जल्द ही और नए रूट्स पर भी इनका संचालन शुरू किया जाए, जिससे ज्यादा से ज्यादा यात्री इसका लाभ उठा सकें।