दिवाली और छठ पूजा के लिए रेलवे का बड़ा ऐलान,यात्रियों की सुविधा के लिए चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें

Authored By: News Corridors Desk | 21 Aug 2025, 02:04 PM
news-banner

त्यौहारी सीजन शुरू होते ही रेलवे ने बिहार के उन लाखों लोगों के लिए बड़ी सौगात दी है जो दुर्गापूजा, दशहरा, दिपावली और छठ पूजा के मौके पर घर जाने की योजना बना रहे हैं । इन त्यौहारों के मौके पर जिस तरह से यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ती है, उसे देखते हुए इस बार रेलवे ने छठ और दिवाली के मौके पर 12 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है ।

इससे बिहार आने-जाने वाले यात्रियों को न सिर्फ टिकटों की मारामारी से राहत मिलेगी बल्कि सफर भी आसान होगा । बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, सांसद डॉ. संजय जायसवाल और सांसद संजय कुमार झा के साथ चर्चा के बाद रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी घोषणा की । 

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यात्रियों की सुविधा के लिए केंद्र सरकार से दिवाली और छठ के मौके पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग की थी । उन्होंने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया ।

रेल मंत्री ने बताया 2 महीने तक चलेगी विशेष सेवा 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि बिहार में छठ और दीपावली के समय बड़ी संख्या में प्रवासी घर लौटते हैं और इस दौरान टिकटों की भारी मांग रहती है । इसे ध्यान में रखते हुए इस बार दो महीने तक स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया गया है। इस पहल से यात्री न केवल समय पर गंतव्य तक पहुंच सकेंगे बल्कि भीड़-भाड़ और टिकट की किल्लत से भी राहत मिलेगी । रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को बिहार को मिलने वाली नई ट्रेनों के बारे में भी बताया । बिहार को एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस और चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात मिलेगी । 

बता दें कि रेलवे ने यात्रियों को प्रोत्साहित करने और डिजिटल बुकिंग को बढ़ावा देने के लिए एक नई राउंड ट्रिप टिकट योजना की शुरुआत भी की है। इस पायलट योजना के तहत यदि कोई यात्री तय समय सीमा के भीतर आने-जाने का टिकट एक साथ बुक करता है, तो उसे वापसी टिकट पर 20 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी । यह योजना 13 अक्टूबर से 1 दिसंबर 2025 तक लागू रहेगी और सभी ट्रेनों व श्रेणियों में मान्य होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को गया से वर्चुअल माध्यम से कई नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे । इनमें एक वंदे भारत और चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। पटना से पूर्णिया के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी, जिससे सीमांचल और कोसी इलाके के लोगों को पटना के लिए तेज़ और सीधी ट्रेन सेवा मिलेगी ।

इसके अलावा गया से दिल्ली, छपरा से दिल्ली, मुजफ्फरपुर से हैदराबाद और सहरसा से अमृतसर तक अमृत भारत ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा । साथ ही बुद्ध सर्किट को कवर करने के लिए भी ट्रेन चलाई जाएगी जो वैशाली, हाजीपुर, पटना, राजगीर, गया और कोडरमा जैसे धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों को आपस में जोड़ेगी । प्रधानमंत्री कई और योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे । इनमें सुलतानगंज से तारापुर होते हुए देवघर तक नई रेल लाइन शामिल है । पटना से अयोध्या के लिए भी नई ट्रेन सेवा शुरू होगी।

बिहार में रेलवे का नेटवर्क और मजबूत होगा

नई ट्रेनों के साथ-साथ रेलवे बिहार में अपने नेटवर्क को और मजबूत कर रहा है। पटना के चारों तरफ एक रिंग रेलवे बनेगा ताकि शहर के अंदर और बाहर की ट्रेनें आसानी से चल सकें। बक्सर से लखीसराय के बीच नया फोरलेन ट्रैक बनेगा जिससे ट्रेनों की रफ्तार और संख्या दोनों बढ़ेंगी।

इसके अलावा बक्सर–लखीसराय के बीच तीसरी और चौथी लाइन भी बनाई जाएगी। लौकाहा में एक वाशिंग पिट का निर्माण होगा ताकि ट्रेनों की सफाई और मेंटेनेंस बेहतर तरीके से हो सके। प्रधानमंत्री कई जगहों पर रेल ओवरब्रिज (ROB) और अंडरपास (RUB) का शिलान्यास भी करेंगे, जिससे सड़क और रेल यातायात सुरक्षित और आसान हो सकेगा ।