अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं, तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। 1 जुलाई 2025 से भारतीय रेलवे नया किराया टैरिफ लागू करने जा रही है। इसका असर खासकर उन यात्रियों पर पड़ेगा जो लंबी दूरी की यात्रा करते हैं। हालांकि, कुछ श्रेणियों के यात्रियों को राहत भी दी गई है क्योंकि उनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
नए टैरिफ के अनुसार, सामान्य द्वितीय श्रेणी (सेकंड क्लास) में 500 किलोमीटर तक का सफर करने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की बढ़ोतरी का सामना नहीं करना पड़ेगा। लेकिन 500 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने पर यात्रियों को हर किलोमीटर के लिए आधा पैसा अतिरिक्त देना होगा।
एक्सप्रेस ट्रेनों और एसी क्लास में बढ़ेगा किराया
मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में बिना एसी डिब्बों (Non-AC) में सफर करने वाले यात्रियों को अब प्रति किलोमीटर 1 पैसा अधिक देना होगा। वहीं, एसी डिब्बों में सफर करने वालों पर सबसे अधिक असर पड़ेगा, क्योंकि इन टिकटों में प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।
हालांकि शहरों में चलने वाली उपनगरीय ट्रेनों (Suburban Trains) में रोजाना सफर करने वालों को राहत दी गई है । इन ट्रेनों के किराए में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है । इसके अलावा मासिक सीजन टिकट की कीमतों में भी कोई इजाफा नहीं किया गया है।
आने वाले दिनों में 24 घंटे पहले मिलेगी टिकट कंफर्म होने की जानकारी
रेलवे ने किराये परिवर्तन के साथ-साथ टिकट बुकिंग प्रक्रिया को भी आधुनिक और सुनिधाजनक बनाने की दिशा में महत्वपू्र्ण कदम बढ़ाया है। अभी तक यात्रियों को यह जानने के लिए यात्रा से कुछ घंटे पहले तक इंतजार करना पड़ता था कि उनकी टिकट कन्फर्म हुई या नहीं। अब रेलवे नई प्रणाली पर काम कर रही है, जिसके तहत कन्फर्म सीटों की जानकारी यात्रा से 24 घंटे पहले ही चार्ट के जरिए उपलब्ध करा दी जाएगी।
इस नई प्रणाली का ट्रायल 6 जून से राजस्थान के बीकानेर डिविजन में शुरू कर दिया गया है। और कुछ हफ्तों तक परीक्षण के बाद इसे अन्य ट्रेनों में भी लागू किए जाने की उम्मीद है ।