बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल तेजी से गरमा रहा है। एनडीए गठबंधन ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। वहीं दूसरी ओर, विपक्षी महागठबंधन में अभी तक मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर स्पष्टता नहीं है। ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बिहार दौरा खास मायने रखता है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी सोमवार को बिहार के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। पार्टी के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने बताया कि राहुल गांधी तीन प्रमुख कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
राहुल गांधी सबसे पहले बेगूसराय पहुंचेंगे, जहां वे कांग्रेस की 'पलायन रोको, नौकरी दो' यात्रा में भाग लेंगे। यह अभियान राज्य में युवाओं के लिए रोजगार की मांग और पलायन की समस्या को उजागर करने के लिए चलाया जा रहा है।
इसके बाद वे पटना में आयोजित संविधान सम्मेलन में भाग लेंगे, जहां वे लोकतंत्र और संविधान की रक्षा से जुड़े मुद्दों पर अपने विचार रखेंगे।
दौरे के अंत में राहुल गांधी कांग्रेस की राज्य इकाई के नेताओं के साथ एक रणनीतिक बैठक करेंगे।
कृष्णा अल्लावरु की लालू यादव से मुलाकात बनी चर्चा का विषय
राहुल गांधी के बिहार आगमन से पहले कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से दिल्ली स्थित एम्स में मुलाकात की। यह उनकी पहली बैठक थी, जिसमें उन्होंने लालू यादव के स्वास्थ्य का हालचाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
हालांकि पत्रकारों द्वारा मुख्यमंत्री उम्मीदवार और सीट बंटवारे को लेकर पूछे गए सवालों पर कृष्णा अल्लावरु ने कोई जवाब नहीं दिया। इससे साफ है कि महागठबंधन में अभी भी इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहमति नहीं बन पाई है।
लालू यादव की सेहत में सुधार
बिहार की राजनीति के कद्दावर नेता लालू यादव की तबीयत में तेजी से सुधार हो रहा है। पीठ में सूजन और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के चलते वे दिल्ली एम्स में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है। कांग्रेस नेताओं के लगातार उनसे संपर्क में रहने से यह संकेत मिलता है कि विपक्षी दलों में तालमेल की कोशिशें जारी हैं।
इस मौके पर कृष्णा अल्लावरु ने बिहारवासियों को रामनवमी पर्व की शुभकामनाएं भी दीं। चुनावी माहौल के बीच यह धार्मिक त्योहार सियासी दलों के लिए जनता से जुड़ने का एक अहम अवसर बनकर सामने आ रहा है।