छुट्टियां बिताने राहुल गांधी पहुंचे रणथंभौर नेशनल पार्क,बाघों की अठखेलियों का उठाया लुत्फ

Authored By: News Corridors Desk | 12 Apr 2025, 01:59 PM
news-banner

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों राजस्थान के रणथंभौर में छुट्टियां बिता रहे हैं। राहुल गांधी गुरुवार को अहमदाबाद में आयोजित कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से सीधे जयपुर पहुंचे थे। फिर जयपुर से वह सड़क मार्ग से रात करीब 10 बजे सवाई माधोपुर के रणथंभौर पहुंचे जहां वह होटल शेर बाग में ठहरे हैं। जहां राजस्थानी परंपरा के अनुसार राहुल गांधी का भव्य स्वागत किया गया। राहुल गांधी ने  रणथम्भौर नेशनल पार्क में जाकर बाघों की अठखेलियां देखी।  इस दौरान रणथंभौर के बाघ-बाघिन भी राहुल गांधी पर मेहरबान रहे। यह यात्रा गांधी परिवार के रणथंभौर से गहरे जुड़ाव को दर्शाती है, क्योंकि प्रियंका गांधी भी यहां अक्सर आती रही हैं। प्रियंका के अलावा सोनिया गाँधी भी रणथंभौर आ चुकी है। रणथंभौर दौरे के दौरान राहुल गांधी ने सुबह के समय रणथंभौर में टाईगर सफरी का लुफ़्त उठाया। टाइगर सफारी के दौरान राहुल गांधी को तीन बार वनराज के दीदार हुए। 

शावकों को अठखेलियां करते देख रोमांचित हुए

eBmtOoA.png

शावक को देखकर राहुल गांधी खासे उत्साहित दिखाई दिए। वहीं गुरुवार शाम की पारी में रणथंभौर के जोन नंबर दो में बाघिन टी 84 एरोहेड व उसके शावकों की अठखेलियां देखीराहुल गांधी ने इस पल को अपने कैमरे में भी कैद किया। वीडियो में रणथंभौर नेशनल पार्क में राहुल गांधी के साथ उनके कुछ देश-विदेश के खास लोग भी है जो उनके साथ रणथंभौर में टाईगर सफारी का लुफ़्त उठा रहे हैं। बता दें कि राहुल गांधी के दौरे को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है। सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए है। 

कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ फोटो खिंचवाई

Kx037q5.png

टाइगर सफारी करने पहुंचे राहुल गांधी ने लोगों के साथ फोटो भी खिंचवाई। बता दें कि राहुल गांधी ने टाइगर पार्क के मेन गेट पर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष छुट्टन लाल मीणा से मुलाकात की। उन्होंने करीब 2 मिनट तक बातचीत की और फिर फोटो खिंचवाई। छुट्टन लाल मीणा माधोपुर गणेश धाम पर  रणथंभौर में शर्ट टोपी और हैंडीक्राफ्ट जैसे सामान बेचते हैं।