योगी जी, एक बार मे ही हमें, हमारी माँ को, हमारी बहन को, मारवा दीजिये- बस एक-एक करके हमारे हाथ-पैर मत काटिए। ऐसा कहना है, राजा भैया की बेटी राघवी सिंह का, जिन्होंने अब हिम्मत करके X पर एक वीडियो शेयर करके अपनी बात रखी और ये वीडियो तेज़ी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है। की है दरसल राजा भैया जिनका का नाम सुनते ही लोगों के दिमाग में दबंगई और राजनीति की तस्वीर उभरती है, लेकिन इस बार राजनीती से नहीं बल्कि उनके घर से एक ऐसी कहानी आई है, जिसने सबको झकझोर दिया है। पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद के बीच उनकी बेटी राघवी ने पीछे हटना सही नहीं समझा। उसने सीधे-सीधे अपने दिल की बात वीडियो में रख दी।
राघवी सिंह का आरोप: न्याय के लिए आवाज उठाने पर झूठे मुकदमे और धमकियाँ
राघवी सिंह ने X पर तीन मिनट का वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब भी न्याय मांगते हैं, तो उनके खिलाफ नए झूठे मामले बनाए जाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ये सब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जानकारी और मदद से हो रहा है। उन्हें उसी जगह बुलाया जा रहा है जहाँ पहले उन पर गोली चली थी और जहां से उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी। राघवी ने बताया कि उनकी मां के खिलाफ अयोध्या में अजय राणा के जरिए झूठा केस दर्ज कराया गया है, और इसी मामले में 15 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने का वारंट भी जारी हुआ है। हज़रतगंज थाना में भी उनके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन्होंने कहा कि डीसीपी को मामले की जानकारी नहीं है, जबकि SHO कह रहे हैं कि ऊपर से आदेश मिला है। उनके पास इस बात के सबूत यानी वॉइस रिकॉर्डिंग भी हैं।
प्रशासन पर आरोप: राघवी ने कहा पुलिस दबाव बना रही, गवाहों को धमकाया गया
गृह मंत्रालय और आंतरिक सुरक्षा का विभाग पुलिस को कार्रवाई के आदेश दे चुका है, लेकिन स्थानीय पुलिस उनकी मां पर दबाव बनाती रहती है। राघवी ने बताया कि उन्होंने पुलिस को गोला-बारूद और कई हथियारों की जानकारी भी दी है, फिर भी उनके खिलाफ झूठे मामले बन रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई की, लेकिन यूपी पुलिस ने लखनऊ में गवाहों को धमकाया। राघवी कहती हैं कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी मनमाने तरीके से बदली जाएगी और उन्हें पागल घोषित कर दिया जाएगा। इसलिए वे यूपी जाकर केस लड़ने का खतरा नहीं उठा सकतीं। उनका कहना है कि यह सब बाहुबल, पैसे और मुख्यमंत्री के सहारे हो रहा है, जिससे उनकी मां की सेहत खराब हो रही है और पूरा परिवार टूट रहा है। उन्होंने योगी जी से अपील की है कि या तो उनकी सुरक्षा और न्याय दें, या फिर एक साथ खत्म कर दें ताकि धीरे-धीरे उनकी जिंदगी बर्बाद न हो।