गुरुग्राम की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव को 3 नहीं बल्कि 4 गोलियां मारी गई थी । सभी गोलियां उसके सीने पर लगी थी । राधिका के शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई है । अभी पूरी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली है।
इससे पहले राधिका को पीठ पर 3 गोली लगने की बात कही गई थी । पुलिस की एफआईआर में भी राधिका को पीछे से 3 गोली मारी जाने का जिक्र है । पुलिस द्वारा दर्ज FIR में कहा गया है कि आरोपी दीपक यादव, जो राधिका का पिता है, उसने खुद स्वीकार किया था कि उसने पीछे से राधिका पर गोली चलाई थीं ।
गुरुवार को राधिका के पिता दीपक यादव ने उसपर 5 गोलियां दागी थी । अब स्पष्ट हो गया है कि उनमें से 4 गोलिया उसे लगी थी । अब पुलिस की एफआईआर और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दिख रहे अंतर को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं ।
पिता ने बेटी की हत्या की बात स्वीकार किया
राधिका यादव के पिता दीपक यादव फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में हैं । अदालत में पेश करने के बाद उसे एक दिन के पुलिस रिमांड में भेजा गया है । दीपक ने अपनी बेटी की हत्या की बात स्वीकार कर ली है । गुरुवार को गुरुग्राम के पॉश इलाके सुशांत लोक में स्थित अपने घर में दीपक ने इस घटना को अंजाम दिया ।
पुलिस के मुताबिक अबतक की जांच में सामने आया है कि राधिका द्वारा चलाया जा रहा टेनिस अकादमी ही दोनों के बीच विवाद का कारण था । वह लगातार राधिका से टेनिस एकेडमी को बंद करने को कह रहा था । पुलिस का कहना है कि गांव वाले दीपक पर बेटी की कमाई खाने का ताना मारते थे जिससे वह काफी परेशान था । उधर राधिका अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती थी इसलिए एकेडमी को बंद करने को तैयार नहीं थी ।
हालांकि दीपक के गांव के कई लोग ताना मारने वाली बात पर सवाल उठा रहे हैं । उनका कहना है कि दीपक यादव काफी पैसे वाला और रसूखदार आदमी है । ऐसे में किसी के ताना मारने वाली बात समझ में नहीं आती है ।
बताया जाता है कि राधिका सोशल मीडिया पर भी कापी सक्रिय थी और रील भी बनाया करती थी जो उसके पिता को पसंद नहीं था । राधिका की हत्या के बाद उसका एक पुराना वीडियो क्लिप भी सामने आया है जो एक म्यूजिक वीडियो है । क्या इस वीडियो का राधिका की हत्या से कोई संबंध है, इसको लेकर भी कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं ।