मेले पट्टानन दे

Authored By: News Corridors Desk | 13 Oct 2025, 02:18 PM
news-banner

पंजाबी कविता संग्रह “मेले पट्टानन दे “ का विमोचन 


जम्मू।  उपराज्यपाल LG मनोज सिन्हा Manoj Sinha ने  राजभवन में प्रसिद्ध लेखक पद्मश्री डॉ. जितेंद्र उधमपुरी द्वारा लिखित पंजाबी कविता पुस्तक "मेले पट्टानन दे" का विमोचन किया।


उपराज्यपाल ने लेखक को बधाई दी और साहित्य जगत में उनके योगदान की सराहना की।