अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई है । इस वक्त प्रधानमंत्री आवास में दोनों नेताओं की बातचीत चल रही है । जेडी वेंस सोमवार की सुबह 4 दिवसीय भारत यात्रा के लिए नई दिल्ली पहुंचे । एयरपोर्ट पर उन्हे केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रिसीव किया । एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया । अमेरिकी उपराष्ट्रपति अपने परिवार के साथ अक्षरधाम भी पहुंचे और दर्शन किए ।
जेडी वेंस की इस भारत यात्रा पर दुनिया भर की नजरें टिकीं हैं । उनका भारत दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी की वजह से जियो पॉलिटिक्स में काफी उथल-पुथल देखने को मिल रहा है ।
व्यापार समझौते पर बातचीत की उम्मीद

अमेरिकी उपराष्ट्रपति की प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात के दौरान मुख्य रुप से अर्थव्यवस्था, व्यापार और जियोपॉलिटिकल रिलेशंस पर बातचीत होने की उम्मीद है । गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत चल रही है और दोनों देश आपसे के आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाना चाहते हैं ।
भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यह यात्रा "दोनों पक्षों को द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा करने का अवसर प्रदान करेगी" और दोनों नेता "पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे । "प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के लिए डिनर होस्ट करेंगे ।
वेंस का गर्मजोशी से स्वागत, पत्नी-बच्चों से भी मिले पीएम
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का प्रधानमंत्री आवास पहुंचने पर पीएम मोदी ने गर्मजोशी से स्वागत किया । प्रधानमंत्री जेडी वेंस की पत्नी उषा बेंस और उनके बच्चों से भी मिले । इस दौरान माहौल काफी खुशगवार दिखा । दोनों नेताओं के मुलाकात की जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चे अठखेलियां करते भी दिख रहे हैं ।