मुंबई आतंकी हमले के मास्टमाइंड तहव्वुर राणा की होगी कोर्ट में पेशी , दिल्ली पहुंचते ही NIA ने किया था गिरफ्तार

Authored By: News Corridors Desk | 10 Apr 2025, 09:20 PM
news-banner

26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य आरोपियों में से एक तहव्वुर राणा अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( NIA) की गिरफ्त में है । पालम एयरपोर्ट से उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है । तहव्वुर को कड़ी सुरक्षा के बीच पाटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा जहां एनआईए उसके रिमांड की मांग करेगी ।  

कोर्ट से मंजूरी के बाद उसे लोदी रोड स्थित एनआईए के दफ्तर ले जाया जाएगा । इसकी वजह से दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर दो को बंद कर दिया गया है और उसके आसपास लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है । उसकी पेशी से पहले पाटियाला कोर्ट परिसर और उसके आसपास के इलाकों में भी सुरक्षा घेरा कस दिया गया है । 

पालम से निकलने के लिए तीन रूट बनाए गए 

तहव्वुर राणा को पालम एयरपोर्ट से पाटियाला हाउस कोर्ट तक ले जाने के लिए तीन रुट बनाए गए हैं ।  इनमें से किसी एक रुट से उसे निकाला जाएगा । परन्तु उस रुट पर किसी तरह की दिक्कत पेश आई तो उस स्थिति में वैकल्पिक रुट का इस्तेमाल किया जाएगा । हालांकि इसके लिए ग्रीन कॉरिडोर नहीं बनाया गया है परन्तु जिस रुट से उसे ले जाया जाएगा उसपर रेड लाइट पर भी ग्रीन सिग्नल दिया जाएगा । 

 अबतक मिल रही खबर के मुताबिक तहव्वुर राणा को तिहाड़ जेल के एक हाई सिक्योरिटी वार्ड में रखा जाएगा । अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद राणा को लेकर एक विशेष चार्टर्ड विमान बुधवार को अमेरिका से भारत के लिए रवाना हुआ था जो गुरुवार दोपहर बाद दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड हुआ । इस दौरान बुखारेस्ट में करीब 11 घंटे का विश्राम दिया गया । 

साल 2008 में 26/11 को मुंबई के कई इलाकों में एक साथ हुए आतंकी हमलों 166 लोग मारे गए थे और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए थे । हमले के तार सीधे-सीधे पाकिस्तान से जुड़े थे । हमले में शामिल एक पाकिस्तानी आतंकी अजमल कसाब को जिंदा पकड़ लिया गया था जिसके बाद पाकिस्तान की काली करतूत का खुलासा हुआ । तहव्वुर राणा भी उस आतंकी हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है । पाकिस्तानी मूल का तहव्वुर अमेरिका में रहता है ।