इन दिनों लोकप्रिय क्राइम टीवी रिएलिटी शो CID एक ऐसे मोड़ पर पहुंच गया है, जहां फैंस को तगड़ा झटका लगा है। शो के सबसे पॉपुलर कैरेक्टर एसीपी प्रद्युमन, जिनका किरदार शिवाजी साटम निभा रहे थे, की मौत का ट्रैक दिखाया गया है। इस ट्विस्ट ने दर्शकों को इमोशनल कर दिया है, क्योंकि प्रद्युमन CID की जान माने जाते हैं।
पार्थ समथान की एंट्री ने शो में मचाया तहलका
एसीपी प्रद्युमन के शो से जाने के बाद पार्थ समथान की जबरदस्त एंट्री हुई है। वो एसीपी आयुष्मान के रोल में नजर आ रहे हैं। अपनी एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस से पार्थ ने ध्यान जरूर खींचा है, लेकिन दर्शकों के दिलों में अब भी प्रद्युमन की जगह कोई नहीं ले पाया।
“कुछ तो गड़बड़ है?” – शिवाजी साटम की पोस्ट से बढ़ी हलचल
हाल ही में शिवाजी साटम ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने सिर्फ लिखा – "कुछ तो गड़बड़ है?"। ये डायलॉग CID का सबसे चर्चित और आइकॉनिक डायलॉग है, जिसे सुनकर फैंस की यादें ताजा हो गईं। सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को ACP प्रद्युमन की वापसी का हिंट माना जा रहा है।
खबरों की मानें तो पब्लिक डिमांड को देखते हुए मेकर्स ACP प्रद्युमन को वापस लाने का रास्ता तलाश रहे हैं। बताया जा रहा है कि पार्थ समथान को भी कुछ एपिसोड्स के लिए ही साइन किया गया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आयुष्मान का ट्रैक जल्द खत्म हो सकता है और प्रद्युमन की वापसी हो सकती है।
दया और अभिजीत के साथ नए ACP का क्लैश
शो में इन दिनों दया और अभिजीत जैसे पुराने किरदारों के साथ नए ACP आयुष्मान का टकराव दिखाया जा रहा है। ये क्लैश शो में नया ड्रामा जरूर ला रहा है, लेकिन दर्शक ACP प्रद्युमन की मौजूदगी को मिस कर रहे हैं।