आरा की रैली के दौरान प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ी, धक्का-मुक्की के दौरान सीने में लगी थी चोट

Authored By: News Corridors Desk | 18 Jul 2025, 08:56 PM
news-banner

पूर्व चुनावी रणनीतिकार और जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर को तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है । राहत की खबर यह है कि उनकी हालत स्थिक बताई गई है । प्रशांत किशोर शुक्रवार को आरा के रमना मैदान वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में सभा को संबोधित करने पहुंचे थे । बताया जाता है कि वहां पहुंचने पर धक्का-मुक्की के बीच एक वाहन के खुले दरवाजे से उनके सीने पर गंभीर रूप से चोट लग गई । 

दरअसल प्रशांत किशोर को सभा को संबोधित करने दोपहर साढ़े तीन बजे पहुंचना था, लेकिन वे शाम छह बजे पहुंचे । उन्हे सुनने के लिए लोगों की भीड़ काफी समय से इंतजार कर रही थी । प्रशांत किशोर जैसे ही वह सभास्थल पर पहुंचे उनके ईर्द-गिर्द काफी भीड़ जमा हो गई और धक्का-मुक्की शुरू हो गई । इसी दौरान उन्हे सीने में जोर की चोट लग गई । 

डॉक्टर्स की निगरानी में हैं प्रशांत किशोर

चोट लगने के बाद प्रशांत किशोर को पसली में गंभीर दर्द का अनुभव हुआ । इसके बाद  वह सभा को संबोधित नहीं कर पाए और इलाज के लिए उन्हें एक निजी अस्पताल में ले जाया गया । वहां जरूरी जांच-पड़ताल के बाद फिलहाल उन्हे डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है । डॉक्टर ने प3शांत किशोर को आराम करने की सलाह दी है । 

बता दें कि प्रशांत किशोर बिहार में बदलाव यात्रा कर रहे हैं । आनेवाले विधानसभा चुनाव उनकी पार्टी भी मैदान में उतरेगी । इसके लिए वह गांव-गांव और शहर-शहर घूम-घूम कर लोगों से संवाद कर रहे हैं ।