'POK खुद कहेगा, मैं भारत हूं', पाकिस्तान को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का सख्त संदेश

Authored By: News Corridors Desk | 29 May 2025, 04:17 PM
news-banner

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को आतंकवाद और पाकिस्तान को लेकर तीखा बयान दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आतंकवाद का समर्थन करने वालों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। रक्षामंत्री ने कहा कि भारत अब पहले से कहीं अधिक सशक्त है और देश की रक्षा प्रणाली पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा मजबूत हुई है।

 POK पर सख्त संदेश: "हमारा ही अंग है, लौटकर आएगा"

राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, "POK के लोग हमारे अपने हैं, जिन्हें बस भटकाया गया है। POK भारत का ही अंग है और मुझे पूरा विश्वास है कि एक दिन POK खुद कहेगा कि मैं भारत का हिस्सा हूं।"

रक्षामंत्री ने महाराणा प्रताप और उनके छोटे भाई शक्ति सिंह का उदाहरण देते हुए कहा, "जैसे महाराणा प्रताप ने कहा था कि शक्ति सिंह भले ही अभी अलग हो गया है, लेकिन वो हमारा ही भाई है, वैसे ही POK भी कुछ समय के लिए हमसे बिछड़ गया है, लेकिन लौटकर अपने भाई के पास ही आएगा।"

 अब बात सिर्फ आतंकवाद और POK पर होगी: राजनाथ सिंह

रक्षामंत्री ने पाकिस्तान को साफ चेतावनी दी कि अब कोई बातचीत होगी, तो सिर्फ आतंकवाद और POK पर। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान को अब समझ में आ गया है कि आतंकवाद को बढ़ावा देना कॉस्ट इफेक्टिव नहीं है। हम मोदी जी के एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।"

राजनाथ सिंह ने विश्वास जताया कि POK के लोग एक दिन भारत के साथ भावनात्मक रूप से फिर से जुड़ेंगे। उन्होंने कहा, "वो दिन जरूर आएगा जब POK खुद कहेगा — मैं भारत हूं, मैं भारत ही हूं, मैं वापस आया हूं।"