रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बार फिर दुनिया को चौंकाते हुए बड़ा ऐलान किया है—पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (PoK) जल्द भारत का हिस्सा बनेगा, और वो भी बिना किसी युद्ध के! सोमवार (22 सितंबर 2025) को विदेशी धरती से बोलते हुए राजनाथ ने कहा- “PoK की जनता खुद आजादी की मांग कर रही है और एक दिन गर्व से कहेगी, ‘मैं भी भारत हूं।’” ये सिर्फ सियासी बयान नहीं, बल्कि भारत के मजबूत इरादों का संदेश है। लेकिन सवाल है—ये कैसे होगा? मोदी सरकार का मास्टरप्लान क्या है, और PoK भारत की ओर कैसे बढ़ रहा है? आइए, तथ्यों और तस्वीरों के साथ समझते हैं।
PoK में बगावत की आग: पाकिस्तान के खिलाफ जनता का गुस्सा
PoK में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा फूट रहा है। वहां की जनता आजादी की मांग कर रही है, और सड़कों पर विरोध प्रदर्शन इसका सबूत हैं। लेकिन पाकिस्तानी सेना और पुलिस का दमनचक्र इस आग को और भड़का रहा है। स्थानीय लोग अब बगावत की राह पर हैं। कहावत है, ‘सौ सुनार की, एक लोहार की’—PoK की जनता का एक ताकतवर प्रहार पाकिस्तान को घुटनों पर ला सकता है। विरोध की तस्वीरें और वीडियो साफ बता रहे हैं कि वहां के लोग अब और जुल्म सहने को तैयार नहीं।
जम्मू-कश्मीर की तरक्की: PoK के लिए प्रेरणा
जो PoK को मजबूर करेंगे भारत आने के लिए क्योंकि जितनी तेजी से जम्मू कश्मीर का विकास हो रहा है वो पड़ोस में PoK को भी नज़र आएगा और वो खुशहाली के लिए भारत की ओर रुख़ करेगा।
जम्मू कश्मीर की जीडीपी है 22 मिलियन US डॉलर
PoK की जीडीपी केवल 6.6 मिलियन US डॉलर
हमारे जम्मू कश्मीर में 35 से ज्यादा यूनिवर्सिर्टी और कॉलेज
जबकि PoK में केवल 6 यूनिवर्सिर्टी और कॉलेज हैं
जम्मू कश्मीर में 4 एयरपोर्ट हैं चिनार और अंजी खंड जैसे रेलवे ब्रिज जिसने कश्मीर को एक किया है तो PoK में केवल 2 एयरपोर्ट हैं
हमारे कश्मीर में तीन हज़ार अस्पताल को पीओके में केवल 23 अस्पताल हैं
अब 2021 और 2022 के बजट का अंतर देखिए हमारा बजट क़रीब 79 मिलियन यूएस डॉलर और पीओके के पास केवल 141 बिलियन पाकिस्तानी रूपए। अब सोचिए क्या ऐसी बदहाली, गरीबी और भुखमरी के हालातों की जंजीर पीओके तोड़ने के लिए बेचैन नहीं है क्या वहां के लोग पलायन नहीं चाहते होंगे।