प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद पहली बार अपने गृह राज्य गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। उन्होंने वडोदरा से दौरे की शुरुआत की, जहां एयरपोर्ट से एयरफोर्स गेट तक करीब एक किलोमीटर लंबा रोड शो किया। इस रोड शो को ‘सिंदूर सम्मान यात्रा’ नाम दिया गया था, जिसमें कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार सहित हजारों लोग शामिल हुए।
दाहोद की जनसभा में आतंकवाद पर सख्त रुख
दाहोद में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आतंकवाद पर सख्त रुख दिखाया। उन्होंने कहा:
"22 अप्रैल का जवाब 6 मई को दिया गया। सिंदूर मिटाने वालों का नाम मिटना तय है। आतंकियों ने 140 करोड़ भारतीयों को चुनौती दी थी।"
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय सेना को खुली छूट दी गई थी और आतंकियों को यह अंदाज़ा नहीं था कि उनका सामना मोदी से है। उन्होंने बताया कि 22 मिनट में आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया गया, और भारत अब चुप बैठने वाला देश नहीं है।
'26 मई को ली थी शपथ, आज फिर याद दिलाने आया हूं'
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में 2014 की उस ऐतिहासिक तिथि को याद किया जब उन्होंने पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी।
"26 मई 2014 को मैंने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। आज मैं फिर गुजरात की भूमि से वादा करता हूं कि मैं अपना कर्तव्य पूरी निष्ठा से निभाता रहूंगा।"
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने ऐसे निर्णय लिए जो अकल्पनीय और अभूतपूर्व थे और जिनसे भारत को नई ऊर्जा और दिशा मिली है।
दाहोद में पहला लोकोमोटिव इंजन रवाना, 100% विद्युतीकरण पूरा
प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है, खासकर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में। उन्होंने कहा कि भारत अब तकनीक बनाता भी है और दुनिया को देता भी है।
"आज आदिवासी क्षेत्रों में भी स्मार्ट सिटी बन रही हैं। भारत आज दुनिया को स्मार्टफोन, मेट्रो ट्रेनें, खिलौने, हथियार और दवाएं भेज रहा है।"
पीएम मोदी ने गर्व के साथ बताया कि दाहोद में इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव फैक्ट्री की आधारशिला उन्होंने तीन साल पहले रखी थी, और अब पहला इंजन बनकर रवाना हो चुका है।
"कुछ लोगों को संदेह था कि यह सपना साकार नहीं होगा, लेकिन आज यह हकीकत बन चुका है। गुजरात का रेलवे नेटवर्क अब 100% विद्युतीकृत हो चुका है।"
ऑपरेशन सिंदूर पर सुनाई कविता
22 मई को बीकानेर की एक जनसभा में पीएम मोदी ने कहा था कि पाकिस्तान ने हमारी बहनों के सिंदूर को निशाना बनाया, लेकिन भारत ने उसका जवाब ऐसा दिया कि वह घुटनों पर आ गया। उन्होंने कहा:
"मोदी का दिमाग ठंडा है लेकिन लहू गर्म है। अब नसों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है।"
प्रधानमंत्री मोदी इस हफ्ते 6 दिन में 6 राज्यों का दौरा करेंगे। उनके यात्रा कार्यक्रम में शामिल हैं:
29 मई: सिक्किम और पश्चिम बंगाल, 30 मई: उत्तर प्रदेश (कानपुर) और बिहार (पटना एयरपोर्ट टर्मिनल उद्घाटन), 31 मई: मध्य प्रदेश (भोपाल)