प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर अनुमंडल के दौरे पर हैं, जहां वह पंचायती राज दिवस के अवसर पर 13,500 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। यह दौरा पहलगाम में हुए आतंकी हमले की वजह से सादगी के साथ संपन्न किया जाएगा, जिसमें कम से कम 26 लोगों की जान गई है।
सार्वजनिक समारोह, स्वागत कार्यक्रम रद्द
पहलगाम आतंकी हमले के बाद हर तरह के सार्वजनिक समारोह, स्वागत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी पूर्व निर्धारित योजनाओं के तहत कई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स और सेमी-हाई-स्पीड रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाएंगे।
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने जानकारी दी कि पीएम मोदी कार्यक्रम में शामिल होंगे लेकिन किसी प्रकार का भव्य स्वागत नहीं किया जाएगा। माला पहनाने, मंच साझा करने और जीप यात्रा जैसी पूर्व योजनाएं रद्द कर दी गई हैं।
पीएम मोदी करेंगे जनता को संबोधित
प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर देशभर की पंचायती राज संस्थाओं और ग्राम सभाओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़ेंगे और रैली को भी संबोधित करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि अपने भाषण में वह आतंकी हमले की निंदा करते हुए आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई का संकेत देंगे।
बिना पाकिस्तान का नाम लिए केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि यह हमला पड़ोसी देश के इशारे पर हुआ है और प्रधानमंत्री इस तरह की कायराना हरकतों का उचित समय पर मुंहतोड़ जवाब देने में पूरी तरह सक्षम हैं।
उन्होंने कहा, "यह नृशंस कृत्य था, जिसमें निर्दोष पर्यटकों की जान गई। प्रधानमंत्री इस हमले के मद्देनजर बेहद गंभीर हैं।"
प्रमुख परियोजनाएं और विकास की दिशा में कदम
पीएम मोदी के दौरे के दौरान जिन परियोजनाओं की शुरुआत होनी है, उनमें "नमो भारत इंटरसिटी ट्रेन", "अमृत भारत एक्सप्रेस" और कई सेमी-हाई-स्पीड रेल योजनाएं शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, विभिन्न सड़क, ग्रामीण विकास, और डिजिटल कनेक्टिविटी परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया जाएगा।
हालांकि समारोह रद्द कर दिया गया है, लेकिन प्रधानमंत्री का कार्यक्रम स्थगित नहीं किया गया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि "अभी तक किसी परियोजना की शुरुआत टाली नहीं गई है।"