ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार अपने गृह राज्य गुजरात पहुंचे हैं। अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत पीएम मोदी ने वडोदरा से की, जहां उन्होंने भव्य रोड शो के माध्यम से जनता का अभिवादन स्वीकार किया। एयरपोर्ट से एयरफोर्स गेट तक एक किलोमीटर लंबा यह रोड शो ‘सिंदूर सम्मान यात्रा’ के नाम से आयोजित किया गया। इस दौरान लोगों ने मोदी का जोशीले नारों और पुष्पवर्षा से स्वागत किया।
दाहोद में करेंगे जनसभा
वडोदरा के बाद प्रधानमंत्री दाहोद जिले का दौरा करेंगे, जहां वे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे, जो क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे को मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी दोपहर में भुज और अहमदाबाद में रोड शो करेंगे। इन रोड शोज़ को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद की गई है। इसके बाद वे सोमवार रात को राजभवन में विश्राम करेंगे।
दो दिन में 77,400 करोड़ रुपये की परियोजनाएं होंगी शुरू
अपने दौरे के दूसरे दिन, 27 मई को पीएम मोदी गांधीनगर के महात्मा मंदिर में शहरी विकास मंत्रालय के कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में वह शहरी विकास से संबंधित कई नई योजनाओं की घोषणा कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दो दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान कुल 77,400 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। इसमें रेल, शहरी विकास, परिवहन और आधारभूत संरचना से जुड़ी कई योजनाएं शामिल हैं, जो गुजरात के विकास को गति प्रदान करेंगी।
ऑपरेशन सिंदूर पर कविता सुनाकर दिया था सशक्त संदेश
22 मई को राजस्थान के बीकानेर में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर एक जोशीली कविता सुनाई थी। उन्होंने कहा था कि आतंकवादियों ने हमारी बहनों के सिंदूर को निशाना बनाया, लेकिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। पीएम मोदी ने यह भी कहा था कि अब उनकी नसों में लहू नहीं, बल्कि गर्म सिंदूर बह रहा है।
पीएम मोदी का यह दौरा केवल गुजरात तक सीमित नहीं रहेगा। इस हफ्ते वे 6 दिनों में 6 राज्यों का दौरा करेंगे। 29 मई को वे सिक्किम और पश्चिम बंगाल जाएंगे, 30 मई को उत्तर प्रदेश के कानपुर में जनसभा और बिहार के पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद 31 मई को मध्य प्रदेश के भोपाल में जनसभा को संबोधित करेंगे।