PM ने पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी

Authored By: News Corridors Desk | 21 Oct 2025, 12:56 PM
news-banner

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिसकर्मियों के साहस और बलिदान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने राष्ट्र और नागरिकों की सुरक्षा के प्रति उनकी अटूट निष्ठा की सराहना की।


प्रधानमंत्री ने मंगलवार को ‘एक्स’ पर एक संदेश में कहा, "पुलिस स्मृति दिवस पर, हम अपने पुलिसकर्मियों के साहस को नमन करते हैं और कर्तव्य पालन में उनके सर्वोच्च बलिदान को याद करते हैं। उनकी अटूट निष्ठा ही हमारे देश और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करती है। संकट और जरूरत के समय में उनकी बहादुरी और प्रतिबद्धता सराहनीय है।"