श्रीलंका दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कोलंबो में 1996 में वर्ल्डकप जीतने वाली श्रीलंका की क्रिकेट टीम के सदस्यों से मुलाकात की । हालांकि टीम के सभी खिलाड़ी नहीं पहुंच सके परन्तु सनथ जयसूर्या, चामिंडा वास, अरविंदा डी सिल्वा, मार्वन अटापट्टू और अन्य कई पूर्व क्रिकेटर्स से प्रधानमंत्री ने बातचीत की और अनुभव शेयर किए ।
इस मुलाकात के बारे में प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि, 1996 में वर्ल्डकप जीतने वाली श्रीलंका की क्रिकेट टीम के सदस्यों से मिलकर बेहद खुशी हुई । ये वही टीम है जिसने न सिर्फ ट्रॉफी जीती, बल्कि दुनियाभर के करोड़ों खेलप्रेमियों की कल्पना को जीवंत कर दिया ।
प्रधानमंत्री मोदी से काफी प्रभावित दिखे पूर्व क्रिकेटर्स
श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर्स जिनमें कई लिजेंड्स शामिल थे , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काफी प्रभावित दिखे । उनसे मुलाकात को श्रीलंका के पूर्व कप्तान और धुआंधार बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने शानदार अनुभव बताया । जयसूर्या ने कहा कि पीएम मोदी ने बताया कि उन्होने कैसे एक राष्ट्र के रूप में भारत का विकास किया । सनथ जयसूर्या ने कहा कि हमने कुछ चीजों पर चर्चा की और क्रिकेट के बारे में बात की प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के लिए जो कुछ भी किया है, उसके बारे में विस्तार से बताया.
पीएम मोदी दुनियाभर में एक सम्मानित व्यक्ति-अरविंद डी सिल्वा
श्रीलंका के एक और धुरंधर क्रिकेटर क्रिकेटर अरविंद डी सिल्वा ने कहा कि पीएम मोदी दुनियाभर में एक सम्मानित व्यक्ति हैं और उन्होंने भारत के लिए बहुत कुछ किया है । अरविंद डी सिल्वा ने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने को एक उल्लेखनीय उपलब्धि बताया और कहा कि हमने उनसे बातचीत का वास्तव में आनंद लिया ।
श्रीलंका को पीएम मोदी की मदद से काफी प्रभावित हैं कालूविथाराना
श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर रमेश कालूविथाराना ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीलंका के लिए भी बहुत कुछ किया है । संकट के समय में भारत हमेशा हमारे साथ रहा है । कालूविथाराना ने कहा कि उन्होंने बहुत सी चीजें बदल दी हैं ।