भारत की कला, संस्कृति और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को वैश्विक मंच देने के उद्देश्य से वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (WAVES 2025) का शुभारंभ 1 मई को मुंबई में हो गया है। यह समिट 4 मई तक चलेगा और इसमें देश-विदेश से आए कलाकार, फिल्म निर्माता, संगीतकार और अभिनेता शामिल हो रहे हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने समिट का उद्घाटन करते हुए भारतीय सिनेमा के पांच दिग्गजों—गुरु दत्त, पी. भानुमति, राज खोसला, ऋत्विक घटक और सलिल चौधरी—पर स्मारक डाक टिकट जारी किए। अपने संबोधन में उन्होंने कहा: 'भारत के पास हजारों सालों की कहानियों का खजाना है। युवाओं को रोबोट नहीं बनाना है, बल्कि भारतीय कला और संगीत से सीख लेकर उन्हें रचनात्मक बनाना है।'
'वेव्स अवॉर्ड्स' की घोषणा
प्रधानमंत्री ने इस मौके पर 'वेव्स अवॉर्ड्स' की घोषणा भी की। उन्होंने बताया कि ये पुरस्कार कला और रचनात्मकता के क्षेत्र में भारत के सबसे प्रतिष्ठित और प्रेरणादायक पुरस्कार होंगे। इससे भारतीय क्रिएटिव इंडस्ट्री को नई पहचान और प्रोत्साहन मिलेगा।
समिट में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, हेमा मालिनी, मोहनलाल, रजनीकांत, मिथुन चक्रवर्ती, चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन, अनिल कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, और करण जौहर जैसे दिग्गज कलाकार पहुंचे। शाहरुख खान ने खासतौर पर मंच पर पीएम मोदी का स्वागत किया।
पीएम मोदी ने समिट में कहा कि ृयह काल भारत में औरेंज इकॉनोमी का उदय काल है। कंटेंट, क्रिएटिविटी और कल्चर, ये औरेंज इकॉनोमी की तीन धुरी है।
उन्होंने कहा, "भारतीय फिल्मों की पहुंच अब दुनिया के कोने-कोने तक पहुंच रही है। आज 100 से अधिक देशों में भारतीय फिल्में रिलीज होती है। इसलिए आज बड़ी संख्या में विदेशी दर्शक इंडियन कंटेंट को सबटाइटल्स के साथ देख रहे हैं।"
पैनल डिस्कशन और विचार-विमर्श
‘लीजेंड्स एंड लेगेसीज’ (2 मई)
इस सत्र में हेमा मालिनी, मिथुन चक्रवर्ती, रजनीकांत, मोहनलाल और चिरंजीवी शामिल होंगे। इसे अक्षय कुमार होस्ट करेंगे।
‘द न्यू मेनस्ट्रीम’ (2:30 PM)
इस पैनल में एसएस राजामौली, एआर रहमान, अनिल कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल भाग लेंगे। सत्र का संचालन करण जौहर करेंगे।
‘द जर्नी: फ्रॉम आउटसाइडर टू रूलर’
इस चर्चित सेशन में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण हिस्सा लेंगे। इसे भी करण जौहर होस्ट करेंगे।
‘टैलेंट बियॉन्ड बॉर्डर्स’ (5 PM)
इस सत्र में अल्लू अर्जुन अपनी अंतरराष्ट्रीय पहचान और सिनेमा के भविष्य पर बात करेंगे।
संगीत की शाम: सुरों का महासंगम
वेव्स समिट में संगीत प्रेमियों के लिए भी खास आयोजन रखा गया है: एमएम कीरवानी, श्रेया घोषाल, शंकर महादेवन, सोनू निगम, केएस चित्रा और मंगली मंच पर प्रस्तुति देंगे। पंडित विश्व मोहन भट्ट, रोनू मजूमदार, बृज नारायण सहित कई शास्त्रीय कलाकार भी श्रोताओं को सुरों की गहराइयों में ले जाएंगे।
स्वतंत्रता संग्राम और देशभक्ति पर आधारित फिल्मों के लिए प्रसिद्ध अभिनेता मनोज कुमार की सिनेमाई विरासत पर चर्चा की जाएगी। इस सत्र में हेमा मालिनी और निर्देशक मधुर भंडारकर उनके योगदान पर प्रकाश डालेंगे।
अपने समापन भाषण में पीएम मोदी ने कहा, 'अभी वेव्स में कई तरह की नई लहरें आनी बाकी हैं। यह मंच भारत की रचनात्मकता और संस्कृति को दुनिया के सामने प्रस्तुत करने का अवसर है।'