प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह 11 बजे जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज का तिरंगा दिखाकर उद्घाटन किया। यह पुल न सिर्फ भारत बल्कि वैश्विक स्तर पर एक इंजीनियरिंग का अजूबा माना जा रहा है। उद्घाटन समारोह के दौरान प्रधानमंत्री ने पुल निर्माण में शामिल इंजीनियरों और कर्मचारियों से भी मुलाकात की और उनके प्रयासों की सराहना की।
पीएम ने किया चिनाब और अंजी ब्रिज का निरीक्षण
उद्घाटन कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी रेलवे इंजन में सवार होकर चिनाब आर्च ब्रिज से अंजी ब्रिज तक पहुंचे। अंजी ब्रिज भी एक महत्वपूर्ण रेलवे प्रोजेक्ट है, जो केबल स्टे तकनीक पर आधारित है। पीएम ने इसका भी उद्घाटन किया, जिससे कश्मीर रेल नेटवर्क को और मजबूती मिली है।
कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
पीएम मोदी ने कटरा रेलवे स्टेशन पहुंचकर कटरा से श्रीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन कश्मीर को देश के बाकी हिस्से से जोड़ने वाली एक बड़ी कड़ी होगी और आने-जाने वालों के लिए सुविधा का नया युग शुरू करेगी।
7 जून से शुरू होगी ट्रेन सेवा
नॉर्दर्न रेलवे के मुताबिक, वंदे भारत ट्रेन सेवा 7 जून से शुरू हो रही है। ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी और शुरुआती तौर पर सिर्फ बनिहाल स्टेशन पर रुकने की योजना है। अन्य स्टॉपेज बाद में तय किए जाएंगे। यात्रियों के लिए IRCTC की वेबसाइट पर टिकट बुकिंग की जा सकेगी।
किराया विवरण कुछ इस प्रकार है:
चेयरकार क्लास: ₹715
एग्जीक्यूटिव क्लास: ₹1320
10 घंटे का सफर 3 घंटे में होगा पूरा
अब तक जम्मू से श्रीनगर सड़क मार्ग से जाने में 8 से 10 घंटे का समय लगता था। सर्दियों में भारी बर्फबारी और नेशनल हाईवे-44 के बंद हो जाने से कश्मीर अक्सर देश से कट जाता था। लेकिन वंदे भारत ट्रेन शुरू होने से यह दूरी सिर्फ 3 घंटे में पूरी हो सकेगी, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
कटरा स्टेडियम में जनसभा को करेंगे संबोधित
अपने व्यस्त कार्यक्रम के अंत में प्रधानमंत्री कटरा स्टेडियम में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जहां वे लोगों को इन विकास कार्यों के महत्व के बारे में बताएंगे और सरकार की आगामी योजनाओं की जानकारी देंगे।
बता दें प्रधानमंत्री मोदी ने देश के पहले केबल-स्टे रेल ब्रिज अंजी पुल का उद्घाटन किया। यह चिनाब ब्रिज से करीब 7 किमी पहले है। अंजी खड्ड पर बना पुल भारत का पहला केबल स्टे रेल ब्रिज है। यह पुल नदी तल से 331 मीटर की ऊंचाई पर बना है। 1086 फीट ऊंचा एक टावर इसे सहारा देने के लिए बनाया गया है, जो करीब 77 मंजिला बिल्डिंग जितना ऊंचा है।
यह ब्रिज अंजी नदी पर बना है जो रियासी जिले को कटरा से जोड़ता है। इस पुल की लंबाई 725.5 मीटर है। इसमें से 472.25 मीटर का हिस्सा केबल्स पर टिका हुआ है।