अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर पीएम मोदी ने जताया शोक, हादसे को बताया दिल दहला देने वाली घटना

Authored By: News Corridors Desk | 12 Jun 2025, 06:47 PM
news-banner

अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस त्रासदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा, “अहमदाबाद में हुई त्रासदी ने मुझे स्तब्ध और दुखी कर दिया है।” उन्होंने इस घटना को “शब्दों से परे, दिल दहला देने वाली” बताया।

प्रधानमंत्री ने बताया- राहत कार्यों पर रखी जा रही नजर

पीएम मोदी ने अपने संदेश में यह भी बताया कि वह लगातार मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हैं और राहत व बचाव कार्य में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने कहा, “मेरी संवेदनाएं प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं। मैं हर स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए हुए हूं।”

पूरे देश में शोक की लहर

गौरतलब है कि एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171, जो अहमदाबाद से लंदन जा रही थी, टेकऑफ के कुछ मिनट बाद ही मेघाणीनगर इलाके में एक मेडिकल कॉलेज की इमारत से टकरा गई। इस भयावह हादसे में विमान में सवार 242 यात्रियों और क्रू मेंबर्स की जान खतरे में पड़ गई, जिनमें कई की मौत और दर्जनों के घायल होने की आशंका है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए देश भर में शोक की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया से लेकर न्यूज़ चैनलों तक, हर जगह इस दुर्घटना को लेकर गहरी चिंता और संवेदना व्यक्त की जा रही है।

केंद्र सरकार सक्रिय, राहत कार्य में कोई कसर नहीं

प्रधानमंत्री के बयान से यह साफ संकेत मिलता है कि केंद्र सरकार इस हादसे को लेकर अत्यंत गंभीर है। उन्होंने यह भरोसा दिलाया है कि हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी और सभी जरूरी संसाधनों को मौके पर भेजा जा रहा है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), दमकल विभाग और स्थानीय प्रशासन पूरी ताकत के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं।

अपने संदेश के अंत में प्रधानमंत्री ने कहा कि यह समय पूरे देश के लिए अत्यंत भावुक और कठिन है। उन्होंने देशवासियों से एकजुट रहने और पीड़ित परिवारों के साथ सहानुभूति रखने की अपील की।