गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में गुरुवार, 12 जून की दोपहर एक बड़ा हवाई हादसा हुआ, जब एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान टेकऑफ के दौरान क्रैश हो गया। हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें आग की भयंकर लपटें और घना काला धुआं देखा जा सकता है।
विमान लंदन के लिए कर रहा था उड़ान
यह ड्रीमलाइनर अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लंदन की उड़ान पर था। टेकऑफ के कुछ ही समय बाद विमान पास की इमारत या बाउंड्री वॉल से टकरा गया, जिससे यह भीषण दुर्घटना हुई। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, विमान में कुल 242 लोग सवार थे और सभी के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान का एक विंग टूटकर जमीन पर गिर गया और देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे विमान को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच चुके हैं और आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं। राहत और बचाव कार्य तेज़ी से किया जा रहा है, हालांकि मौके की भयावहता के चलते चुनौती भी बड़ी है।
क्रैश हुए विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी सवार थे। उनकी सीट का नम्बर 2D था। घटना के बाद केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से हालात की जानकारी ली है।

सिविल अस्पताल में इमरजेंसी, सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द
घटना स्थल पर भयावह माहौल है। स्थानीय लोग और हवाईअड्डे के आसपास के निवासियों में दहशत फैल गई है। लोगों को भागते हुए और मदद की गुहार लगाते देखा गया। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान जिस इमारत से टकराया, वह भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
विमान दुर्घटना के बाद, अहमदाबाद के पास स्थित सिविल अस्पताल में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। सभी डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां तुरंत प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं। अस्पताल प्रशासन ने संभावित घायलों और शवों के लिए विशेष व्यवस्था की है।
जांच के आदेश, DGCA और एयर इंडिया की टीमें मौके पर
घटना की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं। विमानन महानिदेशालय (DGCA) और एयर इंडिया की तकनीकी टीमें मौके पर पहुंच रही हैं। टेक्निकल फॉल्ट या मानवीय त्रुटि — किसी भी कारण की पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है।