राजनीति से जुड़े लोगों को कोई न कोई सेवा का कार्य अवश्य करना चाहिए - सुनील बंसल

Authored By: News Corridors Desk | 28 Apr 2025, 06:43 PM
news-banner
भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री सुनील बंसल ने कहा है कि राजनीति से जुड़े सभी लोगों को अपने जीवनकाल में कोई न कोई सेवा का कार्य अवश्य करना चाहिए । उन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि, जब भी उनसे चर्चा होती है तो वह हमेंशा कहते हैं कि राजनीति में हम सेवा करने के लिए आए हैं । 

सुनील बंसल ने रविवार को ये बातें उत्तर प्रदेश के बदायूं में लोधी छात्रावास और लाइब्रेरी के उद्घाटन के मौके पर कही । केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री बीएल वर्मा ने नेकपुर में यह छात्रावास बनवाया है जिसमें छात्रों के लिए अच्छी सुविधाएं मुहैया कराई गई है । 

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने केंद्रीय मंत्री बी एल वर्मा को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने राजनीति में काम करने वाले सभी लोगों को प्रेरणा देने का काम किया है । उन्होने कहा कि छात्रावास से उन सभी छात्रों फायदा मिलेगा जिनके पास प्रतिभा है लेकिन साधन और अवसर नहीं हैं।

QVHPjVz.png

छात्रावास प्रधानमंत्री के मूल मंत्र का प्रत्यक्ष उदाहरण

सुनील बंसल ने कहा कि छात्रावास खोलने की यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूल मंत्र का प्रत्यक्ष उदाहरण है क्योंकि इसमें समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को भी मुख्य धारा से जोड़ने का संकल्प निहित है ।

उन्होने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना, विकास औऱ जनहित के कार्य करना जनप्रतिनिधियों का काम है । परन्तु राजनीति में रहते हुए समाज के लिए सेवा का कुछ कार्य करना भी उतना ही जरूरी है । 

उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील बंसल ने कहा कि बी एल वर्मा ने हम सबके बीच एक उधाहरण प्रस्तुत किया है और उनके द्वारा स्थापित यह सेंटर केवल लोधी समाज के लिए नहीं, बल्कि सर्वसमाज के विद्यार्थियों के लिए है । 


3fj7OcB.png

छात्रावास गरीब छात्रों के सपनों की नींव बनेगा - बी एल वर्मा

इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि यह छात्रावास क्षेत्र के उन सभी युवाओं के सपनों की नींव है, जो अब तक अवसरों की कमी से पीछे रह जाते थे। बीएल वर्मा ने कहा कि उन्होने तय कर लिया था कि बदायूं के गरीब-पिछड़े छात्रों तो भी शहरों जैसी सुविधाएं मुहैया कराना है । केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह छात्रावास एक परियोजना भर नहीं है । यह सामाजिक न्याय, समान अवसर और आत्मनिर्भर भारत के सपनों को जमीन पर उतारने का एक आंदोलन है । 

बीएल वर्मा ने कहा कि एक छत के नीचे इतनी सारी सुविधाएं न दिल्ली के मुखर्जीनगर के शैक्षिक संस्थानों में हैं और न ही राजस्थान के कोटा में । उन्होने उम्मीद जताई कि  अब भविष्य में जब भी प्रतियोगी परीक्षा के परिणाम आएंगे तो बदायूं का नाम जरूर शामिल होगा।