भोजपुरी स्टार पवन सिंह विवादों में फिर घिर गए हैं, इस बार पत्नी ज्योति सिंह के आरोपों की वजह से। चुनाव से पहले सामने आए इस विवाद ने पवन की राजनीतिक सेहत को झटका दिया है। हाल ही में पवन ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली थी, जिससे अब यह मसला सिर्फ घरेलू नहीं, बल्कि राजनीतिक अहमियत भी बटोर रहा है।
ज्योति की लड़खड़ाती मोहलत
लखनऊ पहुँचकर पवन से मिलने आईं ज्योति ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि वे बिल्कुल वहीं जाएँगी और पवन उनसे मिलेंगे। लेकिन जैसे ही वह उन तक पहुँच पाईं, उन्हें थाने ले जाने की धमकी दी गई।
ज्योति ने पूरा नजारा वीडियो में रिकॉर्ड किया और लाइव आकर कहा कि यह अपमान सिर्फ उनका ही नहीं, हर पत्नी का है। उन्होंने आरोप लगाया कि पवन ने उनके खिलाफ FIR दर्ज करवा दी है और कहा, "अगर मुझे थाने जाना पड़ा तो मैं वहीं मरकर निकलूंगी।"
सियासत में पानी पलटना आसान
लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान ज्योति पवन के साथ प्रचार करती थीं—लेकिन अब दोनों के बीच दरार खुलकर सामने आ गई है। कहा जा रहा है कि ज्योति चुनाव लड़ सकती हैं, संभवतः RJD से। यदि दोनों अलग-अलग दलों से मैदान में उतरे तो यह निजी विवाद सियासी टकराव बन सकता है।
जागती बिहार की राजनीति पर असर
पवन की पहली पत्नी नीलम की दुखद मौत, अक्षरा सिंह के साथ अफेयर और मानहानि का मुकदमा—इन सब घटनाओं की छाया अब इस विवाद पर पड़ रही है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले यह झगड़ा बीजेपी की महिला वोट बैंक रणनीति को हिला सकता है। महिला मतदाताएं ज्योति को एक पीड़ित और आवाज़दार पत्नी के रूप में देख सकती हैं।