राजधानी पटना में आज सुबह से मेट्रो सेवा शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुबह 11 बजे भूना सेन्यू आईएसबीटी तवा के पहले फेज के मेट्रो परिचालन का उद्घाटन किया। यह मेट्रो आईएसबीटी, जीरो माइल और भूतनाथ रोड के बीच 4.3 किलोमीटर के रास्ते पर चलेगी।
पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इसके परिचालन की पूरी तैयारी पूरी कर ली थी। उद्घाटन के साथ ही मुख्यमंत्री ने छह भूमिगत मेट्रो स्टेशनों और 9.35 किलोमीटर लंबी सुरंग की भी आधारशिला रखी।
पहला चरण और मेट्रो की खास बातें
पहले चरण में मेट्रो सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी। मेट्रो की अधिकतम गति 40 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। किराया 15 रुपये से लेकर 30 रुपये तक रहेगा। हर मेट्रो कोच में 360 डिग्री सीसीटीवी कैमरे, इमरजेंसी बटन और माइक्रोफोन की सुविधा होगी, ताकि यात्रियों की सुरक्षा पूरी हो सके।
महिलाओं और दिव्यांगों के लिए 12-12 सीटें आरक्षित की गई हैं। कोच में मोबाइल और लैपटॉप चार्ज करने की भी सुविधा मिलेगी। मेट्रो 20 मिनट के अंतराल पर चलेगी और रोजाना 40 से 42 राउंड करेगी।
भविष्य की योजनाएं और लागत
भविष्य की योजनाओं के तहत छह भूमिगत मेट्रो स्टेशनों और 9.35 किलोमीटर लंबी सुरंग का निर्माण होगा। इस पर लगभग 2565 करोड़ रुपये खर्च होंगे और काम 42 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य है। पटना मेट्रो के दो कॉरिडोर होंगे – रेड लाइन (16.36 किलोमीटर) और ब्लू लाइन (14.56 किलोमीटर), जिनमें कुल 24 स्टेशन होंगे।
पूरी मेट्रो सेवा 2027 तक शुरू होने की उम्मीद है। सुरक्षा का जिम्मा बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस (बीएसएपी) संभालेगी, जो प्लेटफॉर्म और प्रवेश द्वार पर तैनात रहेगी।