अक्सर सुना जाता है कि बहुएँ ससुराल में परेशान रहती हैं, लेकिन बॉलीवुड दिवा परिणीति चोपड़ा का ससुराल ऐसा नहीं है । ये हम नहीं कह रहे । परिणीति के सोशल मीडिया पोस्ट्स से पता चलता है कि उनका परिवार और पति राघव चड्ढा प्रेग्नेंसी जर्नी में उनका पूरा पूरा ख्याल रख रहे है । ससुराल के दिल्ली वाले घर में परिणीति अपने प्रेग्नेंसी के समय को खुलकर एंजॉय कर रही हैं ।
परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में अपनी फोटो शेयर की, जिसमें उनका खूबसूरत प्रेगनेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है। परिणीति ने अपनी प्रेगनेंसी जर्नी का एलान भी एक पोस्ट के जरिए फैंस के साथ शेयर किया था । एक तस्वीर में 1+1=3 लिखा हुआ था और जिसमे बेबी के फुट प्रिंट बने हुए हैं।
परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में कुछ नई तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिनमें साफ दिख रहा है, कि वह अपनी प्रेग्नेंसी के हर पल को कितना एंजॉय कर रही हैं। खाने-पीने से लेकर मस्ती और हर एक छोटे-छोटे लम्हों तक, परिणीति हर चीज़ का खास ख्याल रख रही हैं। परिणीति ने अपने स्टाइलिश अंदाज को बिल्कुल नहीं छोड़ा है । वाइट कलर की प्लेन ड्रेस में भी वह बेहद स्टाइलिश और अलग दिख रही हैं ।
मैं बच्चा गोद लेना चाहती हूं- परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा ने कुछ साल पहले एक फिल्मफेयर इंटरव्यू में शादी और बेबी प्लानिंग को लेकर अपने विचार साझा किए थे, जो अब उनकी प्रेग्नेंसी की खबर के बीच फिर से वायरल हो रहे हैं। परिणीति ने इस पुराने इंटरव्यू में कहा था, "मैं एक बच्चा गोद लेना चाहूंगी। मैं बहुत सारे बच्चे चाहती हूं। मैं शायद सभी बच्चों को कंसीव न कर पाऊं, तो मैं एडॉप्ट कर लूंगी"।
सिर्फ बेबी प्लानिंग पर ही नहीं,परिणीति चोपड़ा ने इस बारे में भी अपने इस इंटरव्यू में बताया था कि रोमांस उनके लिए क्या है । उन्होंने कहा था, "मुझे घिसा-पिटा रोमांस पसंद नहीं है। मुझे गिफ्ट और फालतू के फूल पसंद नहीं है। जब मुझे कोई लड़का डिनर के लिए पूछता है, तो मुझे बहुत गुस्सा आता है। मैं उन्हें थप्पड़ मार देती हूं, मुझे सब कुछ सिंपल पसंद है"।
परिणीति और राघव की लव स्टोरी की शुरुआत
बॉलीवुड की अदाकारा परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा की लव स्टोरी भी उतनी ही खूबसूरत है जितनी उनकी खुशखबरी । उनकी लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। दोनों की मुलाकात लंदन में एक कॉन्फ्रेंस के दौरान हुई थी और शुरूआत में तो परिणीति उन्हें पहचान ही नहीं पाईं। लेकिन अगले दिन उन्होंने साहस दिखाया और कहा, “चलो नाश्ते पर मिलते हैं।”
नाश्ते के दौरान बातचीत के बाद परिणीति ने राघव को इंटरनेट पर खोजा और उनके काम और व्यक्तित्व को जानकर वह पूरी तरह प्रभावित हो गईं। परिणीति कहती हैं कि उनकी पहली “डेट” के सिर्फ पांच मिनट में ही यह स्पष्ट हो गया कि ये रिश्ता शादी तक जाएगा। हफ्तों नहीं, बस कुछ ही दिनों में दोनों ने महसूस कर लिया कि वे एक-दूसरे के लिए बने हैं। 2023 में परिणीति और राघव ने शादी के बंधन में बंधकर अपनी कहानी को और खूबसूरत बना दिया।