भारत में पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज और सोशल मीडिया इंफ्लुएंशर्स के अकाउंट्स को एक बार फिर ब्लॉक कर दिया गया है। यह फैसला उस समय लिया गया जब 2 जुलाई को ये अकाउंट्स अचानक भारत में फिर से विजिबल होने लगे थे।
पिछले दो महीनों से ये अकाउंट्स भारत में बैन थे, लेकिन अचानक इनका एक्सेस भारत में मिलने लगा, जिससे सरकार सतर्क हो गई और तत्काल एक इमरजेंसी मीटिंग के बाद दोबारा प्रतिबंध लागू कर दिया गया।
किन-किन सेलेब्रिटीज के अकाउंट्स हुए बैन
रिपोर्ट के मुताबिक, जिन पाकिस्तानी सेलेब्रिटीज के सोशल मीडिया हैंडल्स भारत में फिर से दिखने लगे थे, उनमें शामिल हैं:
मावरा होकेन
सबा कमर
अहद रज़ा मीर
युमना जैदी
दानिश तैमूर
शाहिद अफरीदी
शोएब अख्तर
इनके इंस्टाग्राम, यूट्यूब, फेसबुक और X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट्स भारत में फिर से ब्लॉक कर दिए गए हैं।
18 हजार से अधिक अकाउंट्स पर बैन
सरकार ने सिर्फ चुनिंदा सेलिब्रिटीज ही नहीं, बल्कि 18,000 से ज्यादा पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट्स को भारत में एक्सेस से बाहर कर दिया है। इनमें यूट्यूब चैनल्स, इंस्टाग्राम पेज, फेसबुक अकाउंट्स और X प्रोफाइल्स शामिल हैं। सिर्फ सेलिब्रिटीज ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान के प्रमुख न्यूज चैनल्स के यूट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को भी भारत में फिर से ब्लॉक कर दिया गया है। यह कदम देश की सुरक्षा और संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
सरकार ने क्यों उठाया यह कदम?
यह फैसला कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले के बाद सामने आया है। हमले के बाद भारत सरकार ने "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकी लॉन्च पैड्स को निशाना बनाया।
इसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव गहराया और डिप्लोमैटिक रिश्ते भी पूरी तरह से समाप्त कर दिए गए। भारत सरकार का मानना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान भारत में ‘नैरेटिव वॉर’ छेड़ सकता है, जिससे देश की आंतरिक सुरक्षा को खतरा हो सकता है।
हालांकि अभी तक सरकार की ओर से इस बैन पर कोई औपचारिक बयान जारी नहीं हुआ है, लेकिन सूचना और प्रसारण मंत्रालय की इमरजेंसी रिव्यू मीटिंग के बाद यह निर्णय लिया गया कि इन बैन को लंबे समय तक बरकरार रखा जाएगा।