7 मई को भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर जबरदस्त बमबारी की। इस हमले में करीब 90 आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि ये आतंकी भारत में घुसपैठ की साजिश रच रहे थे और इनका नेटवर्क पाकिस्तान में सक्रिय था।
पाकिस्तान की बौखलाहट: एलओसी पर भीषण गोलीबारी
भारतीय कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने बौखलाकर एलओसी (LoC) पर भीषण गोलीबारी शुरू कर दी। पाकिस्तान की तरफ से मोर्टार और भारी हथियारों से हमला किया जा रहा है। गोलीबारी का सबसे ज्यादा असर जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में देखने को मिला, जहां 15 मासूम नागरिकों की जान चली गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।
भारतीय सेना का मुंहतोड़ जवाब
भारतीय सेना ने पाकिस्तान की हर नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब देना शुरू कर दिया है। सेना का कहना है कि सीमा पर हो रहे हमलों का पूरी ताकत से मुकाबला किया जा रहा है और मकामी (स्थानीय) लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है। सेना की ओर से यह भी कहा गया कि देश की संप्रभुता पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
गुरुद्वारे को भी पहुंचा नुकसान
पुंछ में गोलीबारी की चपेट में धार्मिक स्थल भी आए। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रबंधक अध्यक्ष नरिंदर सिंह ने बताया कि पाकिस्तानी गोला गुरुद्वारे के एक कोने पर आकर गिरा, जिससे एक दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया और शीशे टूट गए।
गौरतलब है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 टूरिस्टों की मौत हुई थी और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस घटना की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कड़ी निंदा हुई। भारत ने इस हमले के बाद पाकिस्तान में छिपे आतंकियों को खत्म करने की कसम खाई थी, जिसे 7 मई को की गई कार्रवाई के रूप में पूरा किया गया।