भारत सरकार ने हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद कड़ा कदम उठाया है। गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर कार्रवाई करते हुए भारत ने पाकिस्तान के 16 यूट्यूब न्यूज चैनल्स पर प्रतिबंध लगाया है। इस कदम का उद्देश्य देश की सुरक्षा और सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखना है।
हमले के बाद सख्त कार्रवाई
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकी हमले के बाद सरकार ने पाकिस्तान समर्थित सोशल मीडिया प्रचार तंत्र पर सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया। इस हमले में भारतीय सुरक्षा बलों को निशाना बनाया गया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फर्जी और भड़काऊ खबरें फैलाने की घटनाएं बढ़ गईं।
इन यूट्यूब चैनलों पर लगा प्रतिबंध
भारत सरकार ने जिन पाकिस्तानी यूट्यूब न्यूज चैनल्स को प्रतिबंधित किया है, उनमें प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:
डॉन न्यूज (Dawn News)
जियो न्यूज (Geo News)
समा टीवी (Samaa TV)
ARY न्यूज
तथा अन्य 12 पाकिस्तानी यूट्यूब न्यूज चैनल्स
इन सभी चैनलों पर भारत विरोधी सामग्री, भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ दुष्प्रचार, सांप्रदायिक नफरत फैलाने वाले वीडियो और तथ्यहीन खबरें प्रसारित करने का आरोप है।
किस प्रकार की सामग्री फैला रहे थे ये चैनल?
सरकारी अधिकारियों के अनुसार, ये यूट्यूब चैनल जानबूझकर:
भारतीय सेना के खिलाफ झूठी कहानियां गढ़ रहे थे,
सांप्रदायिक तनाव भड़काने वाली खबरें दिखा रहे थे,
कश्मीर मुद्दे पर झूठा और भ्रामक प्रचार कर रहे थे,
भारत के अंदर अस्थिरता फैलाने के प्रयास कर रहे थे।
इन चैनलों की सामग्रियां सीधे तौर पर देश की अखंडता, सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा बन रही थीं।
भारत में अब नहीं देखे जा सकेंगे ये यूट्यूब चैनल
भारत सरकार ने आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत इन चैनलों को ब्लॉक करने का आदेश दिया है। इसके तहत भारत में इन यूट्यूब चैनलों की पहुंच पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी गई है। भारतीय दर्शक अब इन चैनलों को यूट्यूब पर नहीं देख सकेंगे।
पहले भी हुई है ऐसी कार्रवाई
यह पहली बार नहीं है जब भारत ने विदेशी यूट्यूब चैनलों पर कार्रवाई की है। इससे पहले भी कई मौकों पर भारत सरकार ने देश विरोधी प्रचार करने वाले यूट्यूब चैनल्स और वेबसाइट्स को ब्लॉक किया है।