पहलगाम हमला: CM उमर अब्दुल्ला ने किया मुआवजे का ऐलान, मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 10 लाख रुपये

Authored By: News Corridors Desk | 23 Apr 2025, 03:57 PM
news-banner
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार, 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले नागरिकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। इस हमले में मारे गए 26 पर्यटकों की मौत से देशभर में शोक की लहर है।

सरकार की ओर से घायलों के लिए भी सहायता

मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की ओर से जारी बयान में बताया गया कि गंभीर रूप से घायल नागरिकों को 2-2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। बयान में यह भी स्पष्ट किया गया कि यह राशि सिर्फ एक आर्थिक सहारा है, जीवन की क्षति की भरपाई इससे संभव नहीं है।

सीएम उमर अब्दुल्ला ने बताया ‘घृणित’ और ‘मूर्खतापूर्ण’ हमला

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हमले को कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे एक ‘घृणित आतंकवादी हमला’ बताया। उन्होंने कहा,

"पहलगाम में हुए इस बर्बर और मूर्खतापूर्ण कृत्य से मुझे गहरा दुख पहुंचा है। निर्दोष नागरिकों के खिलाफ की गई यह क्रूरता हमारे समाज में कहीं से भी स्वीकार्य नहीं है।"

CMO के अनुसार, घायलों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। साथ ही, मृतकों के शवों को उनके परिवारों तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। राज्य सरकार ने कहा है कि इस कठिन समय में वे पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।

‘आतंकवाद हमारे संकल्प को नहीं तोड़ सकता’

सरकार की ओर से जारी बयान में दोहराया गया कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी और जो लोग इस हमले के लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें न्याय के कठघरे तक लाया जाएगा।

“हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक इस बर्बरता के पीछे के दोषियों को सज़ा नहीं दी जाती,” – CMO।

22 अप्रैल को हुए इस हमले में मारे गए 26 निर्दोष नागरिकों की मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। पीड़ितों में अधिकतर पर्यटक थे, जो पहलगाम की सुंदरता का आनंद लेने आए थे।