भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में ओदिवासी लोग निवास करते हैं, जहां बुनियादी शिक्षा तक पहुंच आज भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। इस समस्या के समाधान के लिए शिक्षा भारती ने एक छात्रावास की स्थापना की है। जिसमें 102 आदिवासी बालिकाएं निवास करती हैं और उन्हें शिक्षा प्राप्त करने के लिए एक सुरक्षित और पोषक वातावरण प्रदान किया गया है। जब आप एक लड़की को शिक्षित करते हैं, तो आप पूरे राष्ट्र को शिक्षित करते हैं" इसी विचार को आत्मसात् करते हुए शिक्षा भारती एक वनवासी छात्रावास का सफल संचालन कर रहा है। वर्तमान में सात पूर्वोत्तर राज्यों, सिक्किम और झारखंड से आई हुई छात्राएं इस छात्रावास में रहकर कक्षा 1 से 12वीं तक की शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। शिक्षा भारती इन सभी छात्राओं की शिक्षा भोजन, आवास और यात्रा का सम्पूर्ण खर्च स्वयं उठाती है। बता दें कि अब तक 200 से अधिक छात्राएं इस विद्यालय से अपनी शिक्षा पूरी कर विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त कर चुकी हैं। उनमें से कई छात्राएं अपने गांव लौटकर यहां शिक्षा के प्रचार-प्रसार में सक्रिय रूप से योगदान दे रही हैं।
शिक्षा और स्वास्थ्य-हर बेटी का अधिकार

आज रविवार को वनवासी छात्रावास की बालिकाओं के लिए बहुआयामी स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए दूसरी डोज की वैक्सीन दी गई। जो मेनकाइंड फार्मा के सौजन्य से निःशुल्क उपलब्ध कराई गई। यह वैक्सीन लड़कियों के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसी वैक्सीन की पहली डोज भी मेनकाइंड फार्मा के सौजन्य से लगाई गई है। इसके साथ ही, SGT मेडिकल कॉलेज, गुरुग्राम, हरियाणा के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने कानों की जांच (ईएनटी चेकअप) की और जरूरतमंद छात्राओं को परामर्श प्रदान किया। इसके साथ ही International College of Dentists की टीम द्वारा डेंटल चेकअप किया गया। जिसमें छात्राओं के दाँतों की स्वच्छता और समस्याओं की जाँच की गई। इस शिविर में 102 बालिकाओं का स्वास्थ्य जांच कराया गया। यह अभिनव स्वास्थ्य जांच शिविर अपने आप में एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायी पहल थी, क्योंकि इस प्रकार की समग्र और बहुआयामी जांच पहले कभी आयोजित नहीं हुई थी। इस पूरे शिविर की प्रेरणा स्तभ रहे पद्म श्री एवं पद्म भूषण से सम्मानित Honorary Brigadier डॉ. अनिल कोहली, जो स्वयं इस अवसर पर उपस्थित रहे और छात्राओं को स्वास्थ्य के महत्व पर प्रेरणादायक संदेश भी दिया।
छात्रों को मिली ये बड़ी जानकारी
डॉ. कोहली शिक्षा भारती के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। उन्होंने हमेशा समाज के वंचित वर्ग के लिए कार्य किया है। इसके साथ ही मेनकाइंड फार्मा द्वारा पद्म श्री सम्मानित Honorary Brigadier डॉ. अनिल कोहली जी के व्यावसायिक और सामाजिक जीवन पर बनाई गई Documentary का प्रसारण भी किया गया। जिससे कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं ने प्रेरणा प्राप्त की। कार्यक्रम में शिक्षा भारती के प्रबन्धन तत्र से श्रीमती स्वाति गर्ग (अध्यक्ष, शिक्षा भारती), श्री हरीश मित्तल (मंत्री, शिक्षा भारती), श्रीमती पूनम अग्रवाल (अध्यक्ष, श्रीमती ब्रह्मादेवी सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर), श्री संजय गर्ग (अध्यक्ष, शिशु एवं एवं बाल कल्याण समिति), श्री विजेन्द्र माहेश्वरी, श्री अशोक बबली, श्री कपिल एस०एम०, डॉ० नमिता गोयल, डॉ० सौरभ गोयल, श्री मनीष शर्मा एवं नगर के सम्मानित सदस्य भी उपस्थित रहें। समस्त कार्यक्रम शिक्षा भारती के संयुक्त निदेशक श्री कुलदीप कसाना एवं श्रीमती ब्रह्मादेवी सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी यादव के उपस्थिति में हुई।