कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मामले में मोदी सरकार को पूरे विपक्ष का समर्थन मिल रहा है । लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि सरकार इस मामले में चाहे कोऊ भी एक्शन ले, हम साथ खड़े हैं ।
गुरुवार की शाम इस मुद्दे पर सरकार की ओर से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी जो करीब दो घंटे तक चली । इसमें पहलगाम आतंकी हमले के बाद के हालात पर चर्चा हुई और केंद्र सरकार द्वारा विपक्षी नेताओं को घटना के बाद से अबतक उठाए गए कदमों की जानकारी दी गई ।
सवर्दलीय बैठक में इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने विस्तार से घटनाक्रम की जानकारी दी और बताया कि कहां चूक हुई और किस परिस्थिति में यह आतंकी हमला हुआ ।
सरकार के साथ विपक्ष - राहुल गांधी
सर्वदलीय बैठक के बाद संसद से बाहर आए राहुल गांधी ने बताया कि बैठक में सभी दलों ने इस हमले की निंदा की है । उन्होने कहा कि इस मामले में सरकार कोई भी एक्शन लें, विपक्ष पूरी तरह से सरकार के साथ है ।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर जाएगें । जब पहलगाम में आतंकी हमला हुआ तब राहुल गांधी अमेरिका यात्रा पर थे ।
बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सभी दलों ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की । उन्होने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति बनाए रखने के प्रयास किए जाने चाहिए ।
कई देशों के राजनयिकों को दी गई जानकारी
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार एक और कड़े कदम उठा रही है वहीं दूसरी ओर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी पाकिस्तान की करतूत को उजागर कर रही है । गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री जयशंकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले । इसके अलावा कई देशों के राजनयिकों को विदेश मंत्रालय (MEA) में बुलाकर हमले के बारे में जानकारी दी गई ।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल की दोपहर पहलगाम में आतंकियों मे निर्दोष और निहत्थे पर्यटकों पर हमला किया था जिसमें अबतक 26 लोग मारे गए हैं और कई लोग घायल हैं । आतंकियों ने पर्यटकों से उनका धर्म पूछकर गोली मारी ।
इस घटना के बाद भारत ने पाकिस्तान पर सिंधु जल संधि को सस्पेंड करने समेत कई कड़े एक्शन की घोषणा की है । गुरुवार को बिहार के मधुबनी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकियों ने सिर्फ भारत के लोगों पर ही नहीं बल्कि भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है । उन्हे हम किसी भी हाल में नहीं छोड़ेगे । प्रधानमंत्री ने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वालों के साथ-साथ उनके आकाओं को भी मिट्टी में मिलाने का वक्त आ गया है ।