'अब समय आ गया है...', एपस्टीन फाइल का जिक्र कर एलन मस्क ने ट्रंप को घेरा

Authored By: News Corridors Desk | 06 Jun 2025, 10:47 AM
news-banner

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति कारोबारी एलन मस्क के बीच रिश्तों में दरार अब खुलकर सामने आ गई है। कभी ट्रंप के समर्थक रहे मस्क अब उनके मुखर आलोचक बन चुके हैं। इस बार मस्क ने एपस्टीन फाइलों का हवाला देकर ट्रंप पर सीधे-सीधे गंभीर आरोप लगाए हैं। इससे अमेरिकी राजनीति में हलचल मच गई है।

 ट्रंप का नाम एपस्टीन फाइलों में


एलन मस्क ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक सनसनीखेज पोस्ट करते हुए दावा किया है कि डोनाल्ड ट्रंप का नाम विवादित एपस्टीन फाइलों में दर्ज है, और यही वजह है कि इन फाइलों को सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है। मस्क ने अपने पोस्ट में लिखा:
"अब समय आ गया है कि बहुत बड़ा बम गिराया जाए: डोनाल्ड ट्रंप एपस्टीन फाइलों में हैं। यही असली कारण है कि उन्हें सार्वजनिक नहीं किया गया है। आपका दिन शुभ हो, डीजेटी!"
उन्होंने यह भी कहा, "इस पोस्ट को भविष्य के लिए मार्क कर लें, सच्चाई सामने आ जाएगी।"

क्या है एपस्टीन फाइल मामला?


यह मामला अमेरिकी फाइनेंसर जेफरी एपस्टीन से जुड़ा है, जिस पर किशोर लड़कियों की तस्करी और यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप थे। एपस्टीन की 2019 में जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी, जिसे आत्महत्या बताया गया था।

एपस्टीन की सहयोगी घिसलीन मैक्सवेल पहले ही सजा काट रही हैं। वर्जीनिया गिफ्रे नामक पीड़िता ने आरोप लगाया था कि एपस्टीन ने उसे कई प्रभावशाली लोगों के पास भेजा, जिनमें ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू और फ्रांसीसी एजेंट जीन-ल्यूक ब्रनेल के नाम शामिल हैं।

2024 में एपस्टीन फाइलों का एक हिस्सा सार्वजनिक किया गया था जिसमें एपस्टीन के फ्लाइट लॉग और हाई-प्रोफाइल संपर्कों की जानकारी थी। हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप का नाम इसमें सामने नहीं आया था—कम से कम सार्वजनिक रूप से नहीं।

ट्रंप और मस्क के रिश्तों में खटास


कभी एक-दूसरे के सहयोगी माने जाने वाले ट्रंप और मस्क के रिश्ते हाल ही में बिगड़ गए हैं। जनवरी 2025 में डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मस्क को 'डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी' (DOGE) का प्रमुख नियुक्त किया गया था, ताकि सरकारी खर्चों को कम किया जा सके।

लेकिन कुछ ही महीनों में दोनों के बीच मतभेद उभर आए, खासकर टैक्स नीति को लेकर। मस्क ने DOGE प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया और इसके बाद से ही दोनों में जुबानी जंग जारी है।

क्या है मस्क का मकसद?

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि एलन मस्क 2028 में सक्रिय रूप से राजनीति में उतरने की तैयारी कर सकते हैं। ट्रंप के खिलाफ उनका मुखर होना इसी रणनीति का हिस्सा हो सकता है। हालांकि अभी तक मस्क ने किसी राजनीतिक दल में शामिल होने की बात नहीं कही है।

अब तक डोनाल्ड ट्रंप की ओर से मस्क के इस ताजा आरोप पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन ट्रंप की शैली को देखते हुए माना जा रहा है कि वे जल्दी ही इसका जवाब दे सकते हैं, और यह विवाद और गहराएगा।