अब ट्रेन में भी सफर से पहले अपना सामान तौलना मत भूलिएगा,वरना लग जाएगा भारी जुर्माना...

Authored By: News Corridors Desk | 19 Aug 2025, 01:58 PM
news-banner

अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं और भारी सामान लेकर चलते हैं, तो आपको आने वाले दिनों में अपनी योजना में बदलाव करना पड़ सकता है । इसकी वजह ये है कि भारतीय रेलवे आने वाले दिनों में यात्रा के दौरान लगेज को लेकर नया नियम लाने की तैयारी में है ।

इसके तहत सफर के दौरान यात्री अपने साथ कितना सामान ले जा सकते हैं, इसके लिए सीमा तय की जाएगी । एयरलाइंस की तरह ही ट्रेन में भी तय वजन और आकार से ज्यादा सामान ले जाने पर अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा । रेलवे चाहता है कि यात्रियों की यात्रा सुरक्षित और व्यवस्थित हो इसलिए लगेज से जुड़े नियम में बदलाव की तैयारी की जा रही है । 

टिकट क्लास के हिसाब से तय होगी लगेज की सीमा

तय किए गए नए मानकों के मुताबिक यात्रियों के लिए अलग-अलग क्लास के हिसाब से लगेज की सीमा तय होगी । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार फर्स्ट एसी कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को 70 किलोग्राम तक सामान ले जाने की इजाजत होगी । एसी सेकंड क्लास के यात्रियों के लिए यह सीमा 50 किलो तय की गई है । 

वहीं थर्ड एसी और स्लीपर क्लास में सफर करने वाले यात्रियों को 40 किलो तक का सामान साथ ले जाने की छूट होगी । जनरल टिकट वाले यात्री 35 किलो तक का सामान साथ ले जाने की इजाजत मिल सकती है । इसके अलावा यात्रियों को 10 किलो अतिरिक्त वजन की छूट दी गई है, लेकिन इससे ज्यादा सामान होने पर लगेज को बुक कराना अनिवार्य होगा।

रेलवे अब केवल सामान के वजन पर ही नजर नहीं रखेगी, बल्कि बैग के आकार को भी जांचा जाएगा। अगर किसी यात्री का बैग आकार में तय सीमा से बड़ा हुआ, तो उस पर भी पेनल्टी लग सकती है, भले ही उसका वजन तय वजन सीमा के अंदर ही क्यों न हो । 

किन स्टेशनों पर शुरू हो रही है ये सख्ती

रेलवे ने फिलहाल इस नियम को उत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे के कुछ प्रमुख स्टेशनों पर लागू करने का फैसला किया है। लखनऊ और प्रयागराज मंडल के जिन स्टेशनों को इसके लिए चुना गया है, उनमें प्रयागराज, मिर्जापुर, कानपुर और अलीगढ़ जंक्शन शामिल हैं। इनके अलावा लखनऊ चारबाग, बनारस, प्रयागराज छिवकी, सूबेदारगंज, टूंडला, गोविंदपुरी और इटावा स्टेशन भी इस सूची में शामिल हैं।रेलवे इस व्यवस्था को सही तरीके से लागू करने के लिए स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक लगेज मशीनें भी लगाएगी । प्लेटफॉर्म पर चढ़ने से पहले ही यात्रियों के बैग का वजन और आकार जांचा जाएगा। 

सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा पर रेलवे का जोर 

ट्रेन में सफर के दौरान कई बार यात्री अपने साथ जरूरत से ज्यादा सामान लेकर चलते हैं, जिससे बोगियों में जगह कम पड़ जाती है और यात्रियों को चलने-फिरने में परेशानी होती है। इसके अलावा यह अतिरिक्त सामान सुरक्षा के लिहाज से भी खतरा बन सकता है । इसलिए रेलवे यात्रा के दौरान लगेज ले जाने की सीमा तय करने का फैसला किया है । ज्यादा सामान होने पर एयरपोर्ट की तर्ज पर रेलवे ने बुकिंग की सुविधा भी मिलेगी ।