दिव्यांग RTI एक्टिविस्ट की मौत पर NHRC ने गुजरात के डीजीपी से रिपोर्ट मांगी

Authored By: News Corridors Desk | 24 Oct 2025, 12:25 PM
news-banner

दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने गुजरात में एक दिव्यांग RTI एक्टिविस्ट की मौत का स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य के DGP से जवाब मांगा है।
आयोग ने मीडिया रिपोर्ट का स्वत: संज्ञान लिया  जिसमें एक दिव्यांग आरटीआई कार्यकर्ता को 12 अक्टूबर, 2025 को गुजरात के थराड जिले में उसके घर के पास के एक इलाके से अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण करने और बाद में एक नहर में उसका शव मिलने की बात कही गई थी। कथित रूप से पीड़ित का शव 14 अक्टूबर, 2025 को एक नहर में पाया गया था।

आयोग ने पाया कि अगर समाचार रिपोर्ट की सामग्री सत्य है तो यह पीड़ित के मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा है। इसलिए एनएचआरसी ने गुजरात के पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर मामले पर विस्तृत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 15 अक्टूबर, 2025 को प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित ने सार्वजनिक-निजी भागीदारी योजना के अंतर्गत झुग्गी पुनर्विकास परियोजना में स्थानीय बिल्डरों द्वारा कथित जाली लाभार्थी दस्तावेजों एवं अन्य अनियमितताओं के संबंध में अधिकारियों के समक्ष शिकायत दर्ज की थी।