सरदार पटेल जयंती पर कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिलिंग अभियान

Authored By: News Corridors Desk | 17 Oct 2025, 08:36 PM
news-banner

दिल्ली। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा श्रम एवं रोजगार मंत्रालय "फिट इंडिया" के तहेत, सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर, 2025 से "एकता के लौह पहिये" शीर्षक से दो राष्ट्रव्यापी साइकिलिंग अभियान आयोजित करेगा। ये अभियान देश भर में राष्ट्रीय एकता और एक स्वस्थ एवं सुदृढ़ भारत की भावना का प्रतीक होंगे।


कश्मीर से कन्याकुमारी (के2के) साइकिलिंग अभियान 31 अक्टूबर को श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर से शुरू होकर पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक राज्यों से होते हुए 4480 किलोमीटर की विशाल दूरी तय करते हुए 16 नवंबर, 2025 को तमिलनाडु में कन्याकुमारी में पूरा होगा। इस पहल में कुल 150 साइकिल चालकों का शामिल होना, सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी।


'जलवायु परिवर्तन से पहले परिवर्तन' का संदेश फैलाने के लिए भारत से लंदन तक साइकिल यात्रा करने वाली और इससे पहले 17 मई, 2023 को माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली पर्वतारोही निशा कुमारी के2के अभियान का नेतृत्व करेंगी।


एक अन्य अभियान पेडल टू प्लांट अरुणाचल प्रदेश के पंगसौ से शुरू होकर असम, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश राज्यों से गुजर कर 4000 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 31 दिसंबर, 2025 को गुजरात के मुंद्रा में पूर्ण होगा। मार्ग के दोनों ओर साइकिल चालक 100,000 पौधे लगाएंगे और स्कूलों और कॉलेजों में जलवायु और फिटनेस जागरूकता सत्र आयोजित करेंगे।