रविवार यानि 4 मई को होने वाली नीट यूजी परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है । परीक्षा एक ही शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से पांच बजे तक होगी । कुल 566 शहरों के 5,453 केंद्रों पर होने वाली नीट परीक्षा में 22.7 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे ।
ज्यादातर परीक्षा केंद्र सरकारी या सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों और कॉलेजों में बनाए गए हैं । परीक्षा को सुचारू रुप से संपन्न कराया जा सके , इसके लिए शनिवार को देशभर के परीक्षा केंद्रों पर मॉक ड्रिल आयोजित की गई ।
गड़बड़ी रोकने के लिए तीन स्तरीय निगरानी
मिली जानकारी के मुताबिक नीट यूजी परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं । जिला स्तर, राज्य स्तर और केंद्र स्तर पर निगरानी की व्यवस्था की गई है । हर स्तर पर अधिकारी तैनात होंगे जो परीक्षा की प्रक्रिया पर नजर रखेंगे ।
परीक्षा से पहले सभी परीक्षा केंद्रों पर मॉक ड्रिल के जरिए परीक्षा के लिए की गई व्यवस्थाओं को परखा गया । इस बात की जांच पड़ताल की गई कि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को ब्लॉक करने के लिए लगाए गए मोबाइल सिग्नल जैमर का सही से काम कर रहे हैं या नहीं ।
इसके अलावा यह भी सुनिश्चित किया गया कि परीक्षा को सुचारू रुप से संपन्न कराने के लिए केंद्र पर पर्याप्त कर्मचारी मौजूद हैं या नहीं और परीक्षार्थियों की पहचान की पुष्टि करने के लिए बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की व्यवस्था कैसी है ।
गड़बड़ी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
नीट की परीक्षा आयोजित कराने वाली संस्था राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी ( NTA) ने साफ कर दिया है कि अगर कोई परीक्षार्थी किसी तरह की गड़बड़ी करता पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
गड़बड़ी की गंभीरता के आधार पर उम्मीदवार को 3 साल तक NTA की किसी भी परीक्षा में बैठने से रोका जा सकता है । इसके साथ पब्लिक एग्जामिनेशन (प्रिवेंशन ऑफ अनफेयर मीन्स) एक्ट, 2024 के तहत आपराधिक और कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है ।
पिछली बार नीट परीक्षा के दौरान बड़े पैमाने पर धांधली के आरोप लगे थे । इसको लेकर देश भर में काफी बवाल हुआ था औऱ मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था । केंद्र सरकार ने भी इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है । यही वजह है कि इस बार किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए कई कदम उठाए गए हैं ।
गर्मी को देखते हुए परीक्षा केंद्रों पर खास सुविधाएं
गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी परीक्षा केंद्रो पर परीक्षार्थियों के लिए खास इंतजाम रखने के निर्देश दिए गए हैं । इसके तहत हर उम्मीदवार के लिए पीने का साफ पानी और बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी । इसके साथ ही आपात स्थिति के लिए फर्स्ट एड किट और एम्बुलेंस की सुविधा भी रहेगी ।
परीक्षार्थियों के लिए एनटीए के निर्देश
नीट यूजी परीक्षा के लिए इस बार भी एनटीए की ओर से कुछ निर्देश जारी किए गए हैं । इसमें सबसे अहम है एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के साथ एग्जाम सेंटर पर समय से पहुंचना । एडमिट कार्ड पर परीक्षार्थी की पासपोर्ट साइट फोटो लगी होनी चाहिए । एक अतिरिक्त पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ भी साथ ले जाएं । फोटोग्राफ वहीं होनी चाहिए जो आवेदन फॉर्म पर लगाई थी ।
परीक्षार्थियों के पास एक वैलिड आईडी प्रूफ का होना भी जरूरी है । यह पहचान पत्र आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड और 12वीं कक्षा का एडमिट कार्ड भी शामिल है ।
इसके अलावा नीट यूजी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीद्वारों के लिए ड्रेस कोड का भी पालन करना भी जरूरी है । इसके तहत हैवी और फुल स्लीव के कपड़े, जूते, और पारंपरिक या धार्मिक पोशाक पहन कर परीक्षा केंद्र में न जाएं । घड़ी और आभूषणों को पहनने से भी बचें ।