मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी (NEET UG 2025) का आयोजन आज यानी 4 मई 2025 को देशभर के 552 शहरों के करीब पांच हजार केंद्रों एवं 14 विदेशी सेंटर्स पर करवाया गया है। इस बार एग्जाम एक ही दिन एवं एक ही शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 तक संपन्न हुआ।
बता दें मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी, भारतीय चिकित्सा और दंत चिकित्सा संस्थानों में एमबीबीएस और बीडीएस डिग्री के लिए प्रवेश परीक्षा है। यह राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा संचालित किया जाता है।
क्या था पेपर पैटर्न
नीट 2025 के पेपर में कुल 180 सवाल पूछे गए, जो 720 नंबर के थे यानी कि एक सवाल 4 नंबर का । परीक्षा के पाठ्यक्रम में कक्षा 11वीं और 12वीं के फिजिक्स, केमेस्ट्री और बॉयोलॉजी विषयों से सवाल आए।
वहीं ज्यादा जानकारी के लिए जब न्यूज कॉरिडोर्स की टीम ने बोडमास के काउंसलर अशोक सिंह से बात की तो उन्होनें बताया कि छात्रों का कहना है इस साल नीट एग्जाम पिछली बार के मुकाबले काफी कठिन था।
उन्होनें बताया:
2024 में NEET रैंक ~25,000 के लिए स्कोर लगभग 610-620 के बीच था। लेकिन एग्जाम के कठिन होने के चलते ये इस बार गिर सकता है, उन्होने कहा:
अगर आप जनरल कैटेगरी (UR) से हैं:
ऑल इंडिया कोटा (15%): गवर्नमेंट MBBS कॉलेज मिलना मुश्किल है, क्योंकि AIQ में जनरल की कटऑफ ~17,000-20,000 रैंक के आसपास होती है।
स्टेट कोटा (85%): कई राज्यों में गवर्नमेंट कॉलेज मिल सकता है, खासकर यदि:
आपके राज्य में MBBS सीटें ज्यादा हैं (जैसे: राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र)
आप ईडब्ल्यूएस/OBC कैटेगरी में आते हैं
अगर आप OBC/EWS कैटेगरी से हैं:
स्टेट कोटा में अच्छी संभावना है, खासकर यदि रैंक ~25,000 और स्कोर ~615+ है।
अगर आप SC/ST कैटेगरी से हैं:
गवर्नमेंट MBBS सीट की बहुत अच्छी संभावना है, ऑल इंडिया कोटा में भी।
बोडमास के काउंसलर अशोक सिंह ने बताया छात्रों का कहना है कि इस बार के एग्जाम में भौतिक विज्ञान पार्ट काफी कठिन था जिसके चलते जैसे NEET 2024 के प्रारंभिक परिणामों में 67 छात्रों ने पूर्ण 720 अंक प्राप्त किए थे, जिससे वे सभी AIR 1 घोषित किए गए थे। ऐसा इस बाीर होना काफी मुश्किल हो सकता है।
वहीं बोडमास के काउंसलर अशोक सिंह ने इस बार के नीट एग्जाम की व्यवस्था को लेकर कहा की एग्जाम कठिन जरूर था लेकिन इस बार भ्रष्टाचार की कोई खबर नहीं आई। सभी सेंटर की स्ट्रीकट मोनीटरिंग की जा रही थी। साथ ही पेपर लीक को लेकर भी कोई खबर नहीं आई। जो एक अच्छी बात थी
रिजल्ट इस डेट में होगा जारी
परीक्षा संपन्न होने के बाद अब एनटीए की ओर से कॉपियों का मूल्यांकन किया जायेगा और इसके बाद 23 लाख से अधिक स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी किया जायेगा। ब्रोशर में दी गई डिटेल के मुताबिक रिजल्ट 14 जून 2025 को घोषित किया जायेगा।